रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच गेहूं संकट का सामना कर रहा लेबनान : राष्ट्रपति
बेरूत। लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल औन ने सोमवार को कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष ने लेबनान की पर्याप्त गेहूं सुरक्षित करने की क्षमता को प्रभावित किया है और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से अपने देश के लिए खाद्य समर्थन बढ़ाने का आग्रह किया। ये जानकारी लेबनान के प्रेसीडेंसी के एक बयान में दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने औन के हवाले से कहा, “2020 में बेरूत बंदरगाह विस्फोटों में गेहूं के गोदामों को नष्ट कर दिया गया और यूक्रेन में युद्ध ने इस कमोडिटी तक हमारी पहुंच को और प्रभावित किया।”
औन की टिप्पणी विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डेविड बेस्ली के साथ इटली में उनकी बैठक के दौरान आई, जिन्होंने कहा कि डब्ल्यूएफपी तेजी से कठिन वैश्विक स्थिति के बावजूद लेबनान का समर्थन करना जारी रखेगा।
औन ने खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के महानिदेशक क्यू डोंग्यु से भी मुलाकात की, जिन्होंने कहा कि एफएओ संगठन के सदस्य देशों से यूक्रेन में युद्ध में उभरती वैश्विक स्थिति का सामना करने के उद्देश्य से बुनियादी खाद्य उत्पादों के अपने उत्पादन को दोगुना करने का आग्रह करेगा। डोंग्यु ने औन को लेबनान की सरकार के साथ समन्वय जारी रखने का वादा किया ताकि लेबनान को उसकी जरूरतें पूरी की जा सकें।
औन सोमवार को इटली पहुंचे और वह इटली के राष्ट्रपति और अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।