

कूहू स्पोर्ट्स से आनंद श्रीवास्तव ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में कूहू स्पोर्ट्स निर्धारित ओवर में आठ विकेट गंवाकर 214 रन ही बना सका। अरविंद राजपूत (80) और दीपक कुमार (45) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आरईपीएल क्रूसेडर्स से कृतज्ञ सिंह और प्रियांशु श्रीवास्तव ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
अभिषेक-धनंजय के कमाल से मेगा ट्रेंड्स अंतिम चार में

लखनऊ जिले की ए व बी जोनल टीम घोषित
लखनऊ। आगामी जोनल क्रिकेट मुकाबलो के लिए लखनऊ जिले की ए व बी जोनल टीम घोषित कर दी गई है । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सचिव केएम खान के अनुसार चयनित टीम इस प्रकार हैं:-
लखनऊ ए : कुशाग्र सिंह,अलीनाम हुसैन, विपराज निगम, रोहित राजपूत, मो.अयान, आकाश अवस्थी, अभिषेक गुप्ता, अविरल, यासिर तारिक, मनीष कश्यप, सार्थक जैन, अप्रतिम तिवारी, अर्पित मिश्रा, प्रदीप यादव, आदर्श जायसवाल। रिजर्व: मो.दानिश, ऋषि आर्यन, शषिकांत गौतम, मोहन कश्यप, संगम सिंह, सतीश कुमार, स्पर्श गुप्ता, शिवाशु यादव।
लखनऊ बी : मोहन कश्यप, रघुनंदन यादव,भव्य सेठ, अजीत वर्मा, करन मिश्रा, नवरत्न राजपूत, केशव दुबे, विमल, दिव्यांश पाण्डेय, योगेश कुमार, कृष्ण दीक्षित, आर्य श्रीवास्तव, जय शुक्ला, नमन तिवारी, अनिरूद्घ वर्मा। रिजर्व: वरूण प्रताप सिंह, अरीब किदवई, राहुल कुमार, नवनीत पटेल, प्रिंस मौर्या, मो.गाजी, अव्यय सिंह, अनिरूद्घ वर्मा, उत्कर्ष सेठ।