

एनईआर स्टेडियम में आस्का जिमखाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनिकांत कुमार (45), चिराग वर्मा (39) और अंकित कुमार तिवारी (22) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। आर्यावर्त अकादमी से अभिषेक पाण्डेय ने तीन जबकि तुषार वर्मा और निशांत सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में आर्यावर्त अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करतेे हुुए निशांत सिंह (नाबाद 69 रन, 99 गेंद, 9 चौके), यशवद्र्घन (18) और निशांत सिंह (15) की पारियों से 35.2 ओवर में 169 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्यामबाबू निषाद ने तीन, मनिकांत कुमार ने दो जबकि राघव हुसैन और एस.कुमार ने एक-एक विकेट चटकाया।