ज्ञान भंडार
लीला घोष क्रिकेट : एलडीए कोचिंग की जीत में प्रियांशु और जीशान चमके


एनआर स्टेडियम पर एलडीए कोचिंग सेंटर ने शिवम पाण्डेय (66 रन, 101 गेंद, 8 चौके), गौरव रावत (65 रन, 59 गेंद, 9 चौके, दो छक्के) की पारियों से निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 206 रन बनाए। जोएल माल्विन ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आर्यावर्त अकादमी 26 ओवर में 99 रन ही बना सका। अचिंतो दास (21) और विनीत सिंह (18) ही टिक कर खेल सके।
एकमी देवी क्रिकेट : आस्का हास्टल की जीत में मोंटी का कमाल

आरबीटी स्टेडियम पर आस्का हास्टल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोंटी सोनकर (51 रन, 73 गेंद, 1 चौका, एक छक्का) और शुभांकर शांडिल्य (53 रन, 70 गेंद, 2 चौके, एक छक्का) के अर्धशतकों से निर्धारित 29 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुुए चैंपियन लीग क्लब स्वप्निल कुसुमवाल (40), पीयूष कुमार (30) और अनिमेश सिंह (29) की पारियों के बावजूद निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सका। आस्का हास्टल से अर्जुन यादव ने तीन जबकि मोंटी सोनकर ने दो विकेट चटकाए।