स्पोर्ट्स

कोरोना की चपेट में आये दिग्गज पूर्व भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी जारी है और इस बीच दिग्गज पूर्व भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. मिल्खा सिंह चंडीगढ स्थित अपने आवास पर आइसोलेशन में है.

‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से फेमस 91 साल के मिल्खा सिंह में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. मिल्खा ने बोला कि, हमारे कुछ हेल्पर के कोरोना संकमित होने के चलते परिवार के सभी मेंबर्स की जाँच हुई.

इसमें मेरा रिजल्ट पॉजिटिव निकाला. वैसे मैं पूरी तरह से ठीक हूं और कोई बुखार या कफ नहीं है. मेरे डॉक्टर ने बोला कि तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा. मैने कल जॉगिंग भी की थी.

पांच बार के एशियाई खेलों के गोल्ड मैडल चैंपियन मिल्खा सिंह 1960 के रोम ओलंपिक में 400 मीटर फाइनल में चौथे पायदान पर थे. बताते चले कि एक वर्ष पूर्व 91 वर्षीय मिल्खा सिंह और उनके बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने कोरोना से जंग के लिए 2 लाख रुपये डोनेट किए थे.

मिल्खा के बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह दुबई में है और इसी सप्ताह वापसी करने वाले है. उन्होंने बोला कि, मैं शनिवार को जाऊंगा. मैंने भी यहां कोरोना जांच करा ली है जो यात्रा के लिये जरूरी है. इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी.

मिल्खा की पत्नी निर्मल कौर ने बोला कि, मिल्खा की पीजीआईएमईआर के डॉक्टरों ने जांच की और जरूरी दवाएं दे दी. उन्होंने बोला कि, हमारा रसोइया जो परिवार के साथ 50 वर्ष से है. उसे कुछ दिन पूर्व तेज बुखार आया. वो हमारे साथ ही रहता है लेकिन कभी कभी अपने गांव जाता है.

उसने हमें बताया नहीं था कि उसे बुखार है. उसे घर भेजा गया जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने बोला कि कोरोना जांच होने से कुछ दिन पहले मिल्खा सिंह को कमजोरी और शरीर में दर्द था और जिंदगी में पहली बार ऐसा हुआ.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button