स्पोर्ट्स

137 वर्ष के इतिहास पहली बार एफए कप की विजेता बनी लीसेस्टर

स्पोर्ट्स डेस्क : योरी टिलेमेंस के गोल से लीसेस्टर ने फाइनल में चेल्सी को 1-0 से मात देकर पहली बार एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया. टिलेमेंस ने 63वें मिनट में गोल किया. वैसे चेल्सी ने 89वें मिनट में बराबरी का गोल किया था लेकिन ये ऑफ साइड हुआ.

लीसेस्टर के पूर्व प्लेयर बेन चिलवेल का क्रॉस मेजबान क्लब के कप्तान वेस मोर्गन से टकराकर गोल में गया, लेकिन वीडियो सहायक रैफरी (वीएआर) की हेल्प लेने पर ये गोल ऑफ साइड हुआ और इसे नकारा गया.

लीसेस्टर की ये खिताबी जीत टीम के घरेलू दर्शकों के सामने वेम्बले स्टेडियम में मिली थी. वेम्बले स्टेडियम में इस दौरान 20 हजार से ज्यादा दर्शक थे, जो कोरोना के लिए नेगेटिव थे.

लीसेस्टर के 137 वर्ष के इतिहास में ये पहला अवसर है जब टीम एफए कप खिताब जीत सकी. विश्व फुटबॉल के पुराने टूर्नामेंट के 140वें फाइनल में खेलकर लीसेस्टर की टीम इस ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवाने में कामयाब रही. टीम को इससे पहले चार बार फाइनल में हार मिली जिससे पहली बार टीम को 1949 में ओल्ड वेम्बले स्टेडियम में हार मिली थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button