जनवरी 2017 में लॉन्च हुए ये शानदार स्मार्टफोन
नई दिल्ली: साल 2017 में बहुत सारे नए फोन लॉन्च होने वाले हैं। जनवरी का आज आखरी दिन है और इस साल के पहले महींने ही कई शानदार फोन लॉन्च हुए हैं। Lenovo Phab 2 Pro से लेकर Samsung Galaxy C9 Pro तक कई फोन बाजार लॉन्च हुए। आइए एक नजर डालते हैं जनवरी 2017 में लॉन्च हुए बड़े स्मार्टफोन पर
Samsung Galaxy C9 Pro
1-यह फोन भारत में 6GB वाला पहला स्मार्टफोन है।
2- इसमें स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर है।
3-ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है।
4- इस स्मार्टफोन में बैक और फ्रंट दोनों तरफ 16 मेगापिक्सल कैमरा है।
5- यह 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करता है।
6- फोन में बैटरी 4000 mAh है।
इस फोन की कीमत कीमत 39,999 रुपये है।
Lenvo Phab 2 Proo
लेनोवो ने गूगल टैंगो टेक्नॉवजी वाला पहला स्मार्टफोन Phab 2 Pro भारत में लॉन्च किया। क्या है इसमें खास..
1-इसमें 6.4 इंच का का क्वॉड HD डिस्प्ले है।
2-इस फोन की कीमत 29,990 रपये है।
3-बैक साइड पर 3 कैमरे हैं, जिससे ऑगमेंटेड रिऐलिटी इफेक्ट क्रिएट होते हैं।
4-ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो है।
5- ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
Huawei Honor 6X
वावे का ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन Honor 6X भारत में लॉन्च किया है।
1- इसमें 2.5 D ग्लास वाला 5.5-इंच का डिस्प्ले लगा है।
2-ऑक्टा-कोर कीरीन 655 प्रोसेसर पर रन करता है।
3-3GB रैम है और 32GB स्टोरेज है। 4 GB रैम है।
4-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे बैकसाइड में लगे हैं। सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल है।
5- 3,340mAh बैटरी लगी है।
Lenovo P2
1- इसमें 5.5-इंच के फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले है
2-इस फोन में में 5100 mAh बैटरी लगी है।
3- ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है।
4- 2 GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 3GB/4GB रैम लगी है।
5- इंटरनल स्टोरेज 64जीबी है
Xiaomi Redmi Note 4
शाओमी का Redmi Note 4 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है।
1- 5.5 इंच के फुल HD डिस्प्ले लगा है।
2- इसमें 2.2 GHz के क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा है।
2- 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है।
3- MIUI8 स्किन पर रन करता है।
4- इस पोन की बैटरी 4100 mAh है।
स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है।
Vivo V5 Plus
1-यह फोन ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप वाला पहला स्मार्टफोन है।
2- फोन में दो कैमरे एक 20 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल है।
3- इसमें 5.5 इंच का HD डिस्प्ले है।
4-ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB रैम लगाई गई है।
5- इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है।
6- फोन की बैटरी 3,055mAh है।
Samsung Galaxy J2 Ace
इस पोन की कीमत 8,490 रुपये है।
1-स्मार्टफोन में 5 इंच का qHd डिस्प्ले है।
2- यह ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है।
3- इसमें 14 GHz का क्वॉडकोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर है।
4-रैम 1.5 जीबी हैऔर इंटरनल मेमरी 8 जीबी। 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है।
5- बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।
6-बैटरी 2,600 mAh है।
अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो ये रहा इस महींने लॉन्च हुए फोन। आप इसमें से जो बेहतर लगे करीद सकते हैं।