


‘लेस्ली त्रिपाठी ने लखनऊ की हॉकी खेलने वाली लड़कियों के साथ हॉकी खेली और लड़कियों को फैशन और पर्सनाल्टी इम्प्रूवमेंट के टिप्स दिए. अपने बीच फिल्म स्टार को पा कर लड़कियां बहुत खुश थी. लड़कियों के साथ ही साथ लखनऊ के रहने वाले लोगो के साथ भी ‘लेस्ली ने खूब मस्ती की. प्रदर्शनी मैच में श्रीमती श्वेता सिंह, विनिता, अपर्णा, तानाबानी से रूपाली पूजा, दीपक साहा, दीपिका, जयन्ती, सुधा बाजपेयी, डा.अंजना बिष्ट, सरल केयर के शैलेन्द्र सिंह और महेन्द्र सिंह बघेल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. लेस्ली त्रिपाठी ने खिलाड़ियों के साथ कई गीतों पर डान्स भी किया. अन्त में श्रीमती ललिता प्रदीप ने सभी का आभार व्यक्त किया.