भारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से कम नए मामले, छह महीनों में सबसे कम
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 18795 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 201 दिन के बाद कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले सामने सामने आए हैं। कल सुबह के अपडेट (26,041) के मुकाबले भी नए मामलों में बड़ी कमी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 179 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में 26,030 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कोरोना से उबरने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 32 करोड़ 9 लाख 58 हजार 2 हो गई है। इन सबके बीच कुल मृतकों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 47 हजार 373 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव केस तीन लाख से कम हो गए हैं। भारत में कोरोना की दूसरी लहर की मार के बाद पिछले छह महीनों में ये पहली बार है जब एक्टिव केस तीन लाख से कम हुए हैं। एक समय ये सख्या बढ़कर 37 लाख से अधिक हो गई थी।
इस बीच देश में कोरोना वैक्सीन की 87 करोड़ 7 लाख 8 हजार 636 डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में एक करोड़ 2 लाख 22 हजार 525 डोज लगाई गई है। भारत में ये पांचवीं बार है जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन की डोज लगाई गई।