साहो, राधेश्याम से लिया सबक, आदिपुरुष के लिए थामा इस डबिंग आर्टिस्ट का हाथ
मुंबई : बाहुबली सीरीज के बाद हिन्दी भाषी दर्शकों में लोकप्रिय हो चुके अभिनेता प्रभास की पिछली दोनों फिल्मों—साहो, राधेश्याम—को वो सफलता नहीं मिल पाई थी, जिसकी उम्मीद इन फिल्मों के निर्माताओं को थी। हालांकि साहो ने हिन्दी भाषा में कामयाबी प्राप्त की थी, लेकिन बाहुबली के मुकाबले वह कहीं नहीं ठहरती थी। उनकी राधेश्याम का जो हश्र हिन्दी में हुआ उसे देखने के बाद टी सीरीज के भूषण कुमार और निर्देशक ओम राउत ने अपनी पैन इंडिया फिल्म आदिपुरुष की सफलता के लिए एस.एस. राजामौली का कदम उठाते हुए उस डबिंग आर्टिस्ट का हाथ थामा है जिसने बाहुबली की दोनों फिल्मों में प्रभास को अपनी आवाज दी थी।
हालांकि यह आर्टिस्ट भी एक कुशल अभिनेता हैं और इन्होंने ओम राउत के निर्देशन में बनी पहली फिल्म तान्हाजी में अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। यदि आप लोगों को अभी तक याद नहीं आया तो हम आपको बता दें यह अभिनेता हैं शरद केलकर जिन्होंने बाहुबली के लिए प्रभास को आवाज दी थी। शरद केलकर की आवाज प्रभास पर बिल्कुल परफेक्ट गई थी। परफेक्ट हिंदी डायलॉग्स की वजह से बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉड्र्स तोड़े थे।
बाहुबली के बाद प्रभास ने अपनी अगली दोनों रिलीज फिल्मों साहो और राधे श्याम में खुद हिंदी सीखकर अपने डायलॉग्स की डबिंग की थी। दोनों ही फिल्मों में एक्टर की हिंदी दर्शकों को खटकी थी। अब उनकी अगली फिल्म आदिपुरुष के लिए मेकर्स यही ट्रिक दोबारा अपनाने वाले हैं। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो निर्देशक ओम राउत ने प्रभास के लिए एक बार फिर एक्टर शरद केलकर को बुलाया है।