आज पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं। अभी वोटों की गिनती हो रही है और इस वजह से रुझान सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब की जनता ने अपने वोटों का इस्तेमाल किया था। जी हाँ और यूपी की 403, पंजाब की 117, गोवा की 40, उत्तराखंड की 70 और मणिपुर की 60 सीटों पर वोट डाले गए थे।
इसका मतलब है कुल 690 सीटों पर आज मतगणना होगी। वहीँ नतीजों पर अलग-अलग पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है। हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “कोई एग्ज़िट पोल नहीं जो वास्तविक पोल है वो आएगा। जो भी जीत का दावा कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए।” इसी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने परिवार के साथ गुरुद्वारा में प्रार्थना भी की।
वहीँ इनसे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि, ‘इम्तिहान बाकी है, अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का। मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद। ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें।’