

मो.उबैद ने बताया कि 23 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक तक एकेडमी में नि:शुल्क टेनिस कोचिंग कैंप लगाया गया है जिसके प्रतिभागियों को टेनिस रैकेट भी एकेडमी ही उपलब्ध कराएगी. इस सबंध में अधिक जानकारी अथवा पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 8090386019 पर सम्पर्क कर सकते है.
एकेडमी के शुभारंभ के अवसर पर कैंप सचिव धीरज मिश्रा, कैप्टन आसिफ खान, प्रवीण पाण्डेय, सविता यादव, डॉक्टर निकिता जैन, इंजीनियर फुरकान अहमद, कैप्टन शशांक श्रीवास्तव, इंजीनियर इमरान खान, कोच आशीष शुक्ला, प्रशान्त यादव आदि मौजूद रहे।