टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

गृह मंत्रालय की ममता सरकार को चिट्ठी- प. बंगाल में हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय के द्वारा कोरोना वायरस के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को चिट्ठी लिखी गई है। गृह सचिव अजय भल्ला ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी राजीव सिन्हा को पत्र लिखकर कहा, ‘पश्चिम बंगाल की जनसंख्या को देखते हुए राज्य में कोरोना टेस्ट की रफ्तार काफी कम है। वहीं, मृतकों की संख्या काफी अधिक है।’ उन्होंने कहा कि बंगाल में कोरोना से मरने वालों का दर 13.2 प्रतिशत है, जो कि किसी भी राज्य से अधिक है।

भल्ला ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘यह राज्य में खराब निगरानी, पहचान और टेस्ट को दर्शाता है। भीड़ वाले इलाकों में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने की आवश्यक्ता है।

उन्होंने यह भी कहा कि कोलकाता और हावड़ा में लॉकडाउन का उलंलघन हो रहा है। साथ ही कुछ खास इलाकों में कुछ खास लोगों के समूहों के द्वारा कोरोना वॉरियर्स पर हमले की खबर में मीडिया में आ रही है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने की आवश्यक्ता है।

बीजेपी ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखा खत
इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन को बीजेपी ने ‘विसंगतपूर्ण’ करार दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखते हुए कहा कि राज्य कोविड-19 केसों को लेकर जिस तरह के आंकड़े दे रही है उससे वह चिंतित है। पत्र में कहा गया, “4 मई को जो बुलेटिन जारी किया गया था उसमें आंकड़ों को लेकर कुछ विसंगतियां थीं। मैंने उन्हें सूचीबद्ध किया और यह उम्मीद करते हैं कि आपका प्रशासन उच्च स्तर पर पारदर्शिता रखते हुए सूचना मुहैया कराएगा ताकि लोग कोविड-19 के खिलाफ चुनौतियों में राज्य सरकार की तरफ से तैयारियों का आकलन कर सकें।”

बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 112 नए केस
पश्चिम बंगाल के गृह सचिव ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 112 नए केस सामने आए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस महामारी से बीते 24 घंटे में चार मरीजों की जान भी चली गई है। अब तक राज्य में 72 लोगों की जान चली गई है।

Related Articles

Back to top button