राज्यराष्ट्रीय

राहुल गांधी को एनएसयूआई कार्यकर्ता दीपक की कथित हत्या को लेकर लिखा गया पत्र, न्याय की लगाई गुहार

नई दिल्ली। एनएसयूआई कार्यकर्ता दीपक गुप्ता की मौत की जांच के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखा गया है। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडेय ने राहुल गांधी को पत्र लिख कहा है कि, हत्या की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और पीड़ित परिवार को प्रभावशाली लोगों से बचाकर न्याय दिलाया जाए। राहुल गांधी को भेजे गए पत्र में दीपक की मौत को सामान्य नहीं बताया है। इसमें कांग्रेस के प्रभावशाली व्यक्तियों को जिम्मेदार ठहराया गया है।

दरअसल बीते वर्ष 14 नवंबर को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, कार्यक्रम से ठीक पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा राजीव भवन में नो पोस्टर जोन की जानकारी देते हुए बैनर पोस्टर हटवाने को कहा गया, लेकिन कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम होने के चलते बैनर पोस्टर नहीं हटवाए गए, हालांकि नाराज लोगों ने पोस्टर फाड़ दिए और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इसके बाद 4 जनवरी को कुछ लोगों ने दीपक गुप्ता व अन्य कार्यकर्ताओं पर हमला किया, जिसमें दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पत्र में राहुल गांधी से कार्यकर्ताओं ने न्याय की उम्मीद की है, वहीं घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की भी अपील की है।

Related Articles

Back to top button