राज्यस्पोर्ट्स

लेवानदोवस्की के गोल से स्पेन के खिलाफ पोलैंड का मैच ड्रॉ

स्पोर्ट्स डेस्क : यूरो 2020 (यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप) में स्पेन ने बढ़त बनाने के बाद गोल करने के कई अवसर गंवाए, जिसके बाद पोलैंड ने रॉबर्ट लेवानदोवस्की के गोल से ग्रुप मैच में टीम को 1-1 से ड्रॉ पर रोका.

फीफा के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर लेवानदोवस्की ने दूसरे हाफ में 54वें मिनट में गोल दागकर पोलैंड की इस टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा.

स्पेन ने अल्वारो मोराटा के 25वें मिनट में दागे गोल से बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद टीम ने गोल करने के कई अवसर गंवाए. स्पेन की टीम ने गोल करने में कई अवसर गंवाए, जिसमें गेरार्ड मोरेना की कोशिश भी रही जो लेवानदोवस्की के गोल के बाद पेनल्टी को गोल में बदलने में विफल रहे.

अल्वारो मोराटा भी इसके बाद गोल पोस्ट से टकराकर आई. स्पेन का स्वीडन के खिलाफ भी पहले मैच में दबादबा था, लेकिन टीम गोल दागने में विफल रही थी जिससे मैच गोल रहित ड्रॉ छूटा था. दूसरी ओर पोलैंड को अपने पहले मैच में स्लोवाकिया के खिलाफ 1-2 से हार मिली थी.

इसके साथ स्वीडन की टीम शुक्रवार को स्लोवाकिया को हराने के बाद टीम ग्रुप ई में चार अंक के साथ टॉप पर चल रही है. स्लोवाकिया तीन अंक के साथ दूसरे वही स्पेन दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. पोलैंड एक अंक के साथ अंतिम स्थान पर है, लेकिन उसके पास अगले दौर में जगह बनाने का अवसर है.

Related Articles

Back to top button