राज्यस्पोर्ट्स

राजस्थान रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन बुरी तरह चोटिल

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. टीम का एक और प्लेयर आईपीएल के दूसरे चरण से बाहर हो सकता है, क्योंकि बीते सोमवार को उसे गहरी चोट लग गई है.

इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन काउंटी चैंपियनशिप के डिविजन वन मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल हुए और दर्द से कराहने लगे. लंकाशायर और वार्विकशायर के बीच मैच में लियाम लिविंगस्टोन फील्डिंग के दौरान बाउंड्री की तरफ तेजी से दौड़े और चौका रोकने की कोशिश में चोटिल हुए.

लंकाशायर टीम ने अपनी ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा. लग रहा है कि डाइव लगाकर बाउंड्री रोकने की कोशिश में लियाम लिविंगस्टोन का कंधा टूट गया है. वो मैदान से बाहर जा चुके हैं और उन्हें रिचर्ड ग्लीसन ने रिप्लेस कर दिया है. ऐसी हालत में लियाम लिविंगस्टोन का आईपीएल 2021 खेलना मुश्किल लग रहा है.

ये राजस्थान रॉयल्स के लिए तगड़ा झटका है क्यों लियाम अच्छे फॉर्म में थे और यूएई में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते थे. राजस्थान रॉयल्स के कई इंग्लिश खिलाड़ी पहले ही आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले चुके हैं. इसमें बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर का नाम भी है.

Related Articles

Back to top button