स्पोर्ट्स डेस्क : 2019 वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड टीम को जीत दिलाने वाले लियम प्लंकेट ने इंग्लिश क्रिकेट छोड़ दिया है. अब वो अमेरिका में आगामी टी-20 की मेजर क्रिकेट लीग में खेलेंगे. प्लंकेट को यूएसए टीम का प्रतिनिधित्व करने के योग्य बनने से पहले वहां तीन वर्ष रहने की अवधि पूरी करनी होगी.
सरे क्रिकेट क्लब द्वारा जारी बयान में 36 साल के गेंदबाज लियम प्लंकेट ने बोला कि, अपने करियर के अगले चरण में आगे बढ़ते हुए, मैं मेजर लीग क्रिकेट में शामिल होने का अवसर पाकर अपने आपको रोमांचित महसूस कर रहा हूं, मैं अपना ध्यान संयुक्त राज्य अमेरिका में खेल को विकसित करने पर केंद्रित कर रहा हूं.
उन्होंने आगे बोला कि, मेरा इंग्लैंड के साथ शानदार सफर रहा, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुझे अमेरिका में खेल और कोचिंग दोनों क्षमताओं में खेल के निर्माण में मदद करने में सक्षम होने की खुशी है. वर्ष 2019 में वनडे विश्व कप फाइनल में लियम प्लंकेट ने कमाल कर दिया था.
लॉर्ड्स पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए फाइनल में उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. खिताबी मुकाबले में प्लंकेट ने हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन और जिमी नीशाम को आउट किया था. फाइनल में क्रिस वोक्स के बाद सबसे ज्यादा तीन विकेट उन्होंने लिए थे। प्लंकेट की खास बात ये रही कि उन्होंने 2019 विश्व कप में सात मैच खेले और सभी मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत मिली.
लियम प्लंकेट ने वर्ष 2005 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया और 13 मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में प्लंकेट 41 विेकेट लेने में सफल रहे. टेस्ट में 64 रन पर पांच विकेट आउट करना उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इसके अलावा उन्होंने 89 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया जिनमें उन्होंने 135 विकेट झटके.
वनडे क्रिकेट में 52 रन पर पांच विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. वहीं, 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25 विकेट लिए. इस दौरान 21 रन पर तीन विकेट आउट करना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.