LIC HFL Assistant Manager Recruitment 2019- जीवन बीमा निगम (LIC – Life Insurance Corporation) में अनेक पदों पर भर्तियां होने चल रही हैं। एलआईसीएफएल ने सहायक प्रबंधक के 35 पदों पर ये भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार एलआईसी में इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वे इससे संबंधित विज्ञापन, अधिसूचना लिंक इस खबर में आगे पा सकते हैं। इसके साथ-साथ आवेदन लिंक भी आगे मिल जाएगा।
पदों का विवरण-
पद का नाम पदों की संख्या वेतनमान
सहायक प्रबंधक (कानूनी) 35 32815 – 61670 / –
राज्यवार LICHFL सहायक प्रबंधक रिक्ति का विवरण-
State / केंद्र शासित प्रदेश रिक्ति की संख्या
छत्तीसगढ़ 01
मध्य प्रदेश 01
बिहार 01
ओडिशा 01
असम 01
पश्चिम बंगाल 02
उत्तर प्रदेश 04
दिल्ली 03
राजस्थान 01
चंडीगढ़ 01
कर्नाटक 04
आंध्र प्रदेश 01
तेलंगाना 02
केरल 01
तमिलनाडु 05
गुजरात 01
महाराष्ट्र 05
संपूर्ण 35
LICHFL सहायक प्रबंधक आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए 500 / –
कैसे करें शुल्क का भुगतान-
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू- 02 दिसंबर 2019
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 दिसंबर 2019
- ऑनलाइन परीक्षा की तिथि (संभावित)- 27 जनवरी 2020
ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.lichousing.com के जरिए 02.12.2019 से 16.12.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी का स्थान: अखिल भारतीय
एलआईसीएफएल सहायक प्रबंधक चयन प्रक्रिया: चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास 55% अंकों के साथ बैचलर डिग्री इन लॉ (LLB) होनी जरूरी है।
आयु सीमा (01.01.2019 को)
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।