कुशीनगर एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी, उड़ान का रास्ता साफ
कुशीनगर, 23 फरवरी (दस्तक टाइम्स) : कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को डीजीसीए ने मंगलवार को लाइसेंस जारी कर दिया है। कुशीनगर का यह एयरपोर्ट देश का 87वां व उप्र का तीसरा लाइसेंस प्राप्त एयरपोर्ट बन गया है।
नई दिल्ली में एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने डीजीसीए से लाइसेंस प्राप्त किया। डाइरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए)की आपत्तियां लाइसेंस में बाधक बन रही थीं। जिसके चलते एयरलाइंस कम्पनियां उड़ान के लिए आने से कतरा रही थीं। तीन माह पूर्व डीजीसीए की टीम ने एयरपोर्ट का दौरा किया। टीम ने 21 बिंदुओं पर खामियां पाई थी। टीम ने एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया (एएआई) को नोटिस देकर आपत्तियां दूर करने की बात कही थी।
एएआई ने आपत्तियां दूर कर पुनः लाइसेंस के लिए प्रस्तुत हुई। जांच के बाद डीजीसीए ने लाइसेंस जारी कर दिया। दूसरी तरफ एएआई ने एयरलाइंस कम्पनियों को उड़ान शुरू करने के लिए आमंत्रित कर दिया है। स्पाइस जेट, इंडिंगो, गो एयर, एयर इंडिया, थाई एयरवेज, मिहिर लंका समेत एक दर्जन से अधिक देशी विदेशी कम्पनियों को न्योता गया है। फोकस बौद्ध व खाड़ी देशों से जुड़ी एयरलाइंस कम्पनियों पर है। निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि फोर सी कैटगरी में लाइसेंस मिला है। इस एयरपोर्ट से डोमेस्टिक व इंटरनेशनल दोनों प्रकार की उड़ान होगी। एयरलाइंस कम्पनियां सम्पर्क में हैं। बातचीत चल रही है।
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए:https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos
सरकार तय करेगी उद्घाटन की तिथि
एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि केंद्र व प्रदेश सरकार के स्तर पर लंबित है। पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों व श्रीलंका की फ्लाइट की लैंडिंग से उद्घाटन की रूपरेखा बनी थी। किन्तु कोविड-19 संक्रमण के चलते मामला टल गया। अब हम कभी भी उड़ान के लिए तैयार हैं।