अडानी ग्रुप के शेयर गिरने से कम हो रही LIC की कमाई, 10 दिन में हुआ 30000 करोड़ का नुकसान
नई दिल्ली : भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि LIC का अडानी ग्रुप (Adani Group) में निवेश (Investment) से होने वाला मुनाफा लगातार कम हो रहा है. इसकी वजह अडानी ग्रुप के शेयरों (shares) का नीचे गिरना है. LIC का अडानी के 7 स्टॉक्स में निवेश है. लेकिन LIC ने अडानी ग्रुप के 4 स्टॉक्स में मुख्य रूप से निवेश किया है. ये निवेश 24000 करोड़ रुपया है. ये स्टॉक्स हैं अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन. ये देखते हुए कि एलआईसी ने दिसंबर 2022 के बाद अडानी के इन चार शेयरों में अपनी हिस्सेदारी नहीं घटाई है, वर्तमान मार्केट कीमतों के आधार पर इस निवेश का मूल्यांकन 27000 करोड़ रुपया है.
बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का निवेश से होने वाला लाभ तेजी से कम हो रही है क्योंकि अडानी ग्रुप के स्टॉक रोजाना ही नीचे गिरते जा रहे हैं. इसका असर LIC को मिलने वाले फायदे पर हो रहा है.
LIC ने अडानी ग्रुप की जिन फर्मों में निवेश किया है वे हैं- अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन. एक रिसर्च ने इन चार शेयरों के औसत अधिग्रहण मूल्य और मौजूदा बाजार मूल्य को ध्यान में रखकर यह हिसाब लगाया है.
24 जनवरी, 2023 को अडानी के शेयरों पर शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से अडानी समूह के शेयर हर दिन निचले स्तर पर गिरने का एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद अडानी के कुछ शेयर 50 फीसदी तक नीचे गिर गए हैं.
भारत के सबसे बड़े संस्थागत निवेशक एलआईसी ने एक बयान में कहा है कि एलआईसी की पिछले कई वर्षों में अडानी समूह की सभी कंपनियों से खरीदी गई इक्विटी का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है.
अडानी ट्रांसमिशन में LIC द्वारा खरीदे गए हर शेयर की औसत लागत 840 रुपये है. अडानी ट्रांसमिशन में LIC का कुल निवेश मूल्य 3415 करोड़ रुपये है. 2 फरवरी 2023 को इस निवेश का मूल्य 6334 करोड़ रुपये था. 2 फरवरी को अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 1557.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो कि बुधवार की क्लोजिंग प्राइस से 10 प्रतिशत कम थी.
अगर अडानी टोटल गैस की बात करें तो एक शेयर की अनुमानित लागत 1300 रुपये है और अडानी टोटल गैस में एलआईसी का कुल निवेश 8525 करोड़ रुपये का है. इस निवेश की वर्तमान कीमत 11225 करोड़ रुपये है. यहां वर्तमान से मतलब 2 फरवरी 2023 है. 2 फरवरी को अडानी टोटल गैस के शेयर 1711.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. जो कि बुधवार की बंद होने वाली कीमतों से 10 प्रतिशत कम है.
एलआईसी के लिए अडानी ग्रीन एनर्जी के एक शेयर की लागत 1800 रुपये थी. इस फर्म में कंपनी का कुल निवेश मूल्य 3610 करोड़ रुपया है. इस निवेश की 2 फरवरी 2023 को कीमत 2108.2 करोड़ रुपये थी. अडानी ग्रीन के शेयर गुरुवार को 1038.05 पर कारोबार कर रहे थे जो कि बुधवार की क्लोजिंग कीमतों से 10 फीसदी कम थे.
अडानी एंटरप्राइजेज में एलआईसी द्वारा खरीदे गए शेयर का औसत लागत मूल्य 1720 रुपये था. जबकि इस निवेश की कुल लागत 8285 करोड़ है. 2 फरवरी 2023 को इस निवेश का मूल्य 9545.6 करोड़ रुपये था. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1564.70 रुपये पर बंद हुए जो कि बुधवार की क्लोजिंग कीमतों से 26.5 प्रतिशत कम है.
अडानी समूह के इन चार शेयरों में LIC लगभग 23,840 करोड़ रुपये का निवेश किया है. 2 फरवरी 2023 को बाजार कीमतों के आधार पर इस निवेश का मूल्य 27,200 करोड़ रुपये था.
हालांकि अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एंटरप्राइजेज को छोड़ दें तो LIC बाकी 2 फर्मों के शेयरों पर अभी भी मुनाफा कमा रही है, हालांकि बुधवार के मुकाबले उसका लाभ कम हुआ है. वहीं अगर 24 जनवरी से तुलना करें, जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी तो अडानी के इन चार फर्मों में LIC के निवेश की कीमत 57166 करोड़ रुपये थी. यानी कि तब LIC को 33000 करोड़ का फायदा हो रहा था जो कि अब घटकर 3300 करोड़ रह गया है. इस तरह से इन चार शेयरों में एलआईसी द्वारा कई सालों में कमाए गए लगभग 30000 करोड़ रुपये मात्र 10 दिनों में उड़ गए.