राज्यराष्ट्रीय

लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारतीय सेना के नए MGS नियुक्त

नई दिल्ली : चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला को भारतीय सेना में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह को नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस (एमजीएस) के रूप में नियुक्त किया गया है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि औजला को नए एमजीएस के रूप में नियुक्त किया गया है और वह सेना प्रमुख के आठ प्रमुख स्टाफ अधिकारियों में से एक होंगे।

औजला पिछले साल मई से चिनार कॉर्प्स को संभाल रहे हैं और एलओसी और वहां की आंतरिक सुरक्षा स्थिति को सुरक्षित रखने में बड़े पैमाने पर शामिल रहे हैं। बता दें कि राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में कमीशन,अमरदीप सिंह औजला दिसंबर 1987 में सेना में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button