टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
अरबाज के कमाल से लाइफ केयर अंतिम आठ में


द्वितीय फूलमती ओम-प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
माइक्रोलिट स्टेडियम में लाइफ केयर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुुकुल शर्मा (76 रन, 75 गेंद, नौ चौके, दो छक्के), विश्वा पी.रावत (60 रन, 81 गेंद, सात चौके) और अरबाज अहमद (59 रन) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। पैंथर अकादमी से ऋषभ शर्मा और आलोक यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। आशीष चोपड़ा को एक विकेट मिला। जवाब में पैंथर अकादमी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.4 ओवर में 163 रन ही बना सकी। टीम से आदिल पाशा (34 रन, 34 गेंद, एक चौका), आलोक यादव (33 रन, 49 गेंद, चार चौके) और आशीष चोपड़ा (30 रन, 49 गेंद, चार चौके) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। लाइफ केयर से दर्षित भटनागर ने तीन विकेट चटकाए। शुभम मिश्रा, हिमांशु यादव व अरबाज अहमद को दो-दो विकेट मिले।