टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

लाइफ केयर ने जीता खिताब, अरबाज और मुकुल ने दिखाया कमाल

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अरबाज अहमद (चार विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे लाइफ केयर ने द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में लाइफ केयर क्लब ने माइक्रोलिट क्लब को छह विकेट से हराया।
द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
माइक्रोलिट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 29.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 115 रन बनाए। आकाश वर्मा (23), रविंद्र वर्मा (20), सौरभ कुमार सिंह (14) और तौकीर आलम (13) ने उम्दा पारियां खेली। लाइफ केयर से अरबाज अहमद ने 5.2 ओवर में 21 रन देकर चार और दर्शित भारद्वाज ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। शुभम मिश्रा को दो व हिमांशु यादव को एक विकेट मिला।
माइक्रोलिट क्लब को छह विकेट से हराया
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हएु लाइफ केयर ने 25.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके तीन विकेट 4.1 ओवर में 20 रन के कुल योग पर गिर चुके थे। उसके बाद मुकुल शर्मा (नाबाद 50 रन, 59 गेंद, आठ चौके) ने अर्धशतक जड़कर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। वहीं श्याम नारायण सिंह (24 रन, 24 गेंद, चार चौके, एक छक्का) और विश्वा पी.रावत (नाबाद 21 रन, 46 गेंद, 2 चौके) ने भी उम्दा पारियां खेली। माइक्रोलिट क्लब से रविंदर वर्मा ने दो विकेट चटकाए। आशीष वर्मा ओर अरूण कुमार को एक-एक विकेट मिला। विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज मुकुल शर्मा (लाइफ केयर) बने। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मनीष सिंह (हिन्दुस्तान फायर) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रविंदर वर्मा (माइक्रोलिट) चुने गए। समापन समारोह में आलोक पुरी (पूर्व रणजी क्रिकेटर, खेल सचिव एनईआर), नईम चिश्ती (चेयरमैन, अंपायर व स्कोरर समिति) और राहुल सक्सेना (सचिव, गुलमोहर क्रिकेट अकादमी) ने पुरस्कार वितरित किए।

Related Articles

Back to top button