नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह हल्का कोहरा रहा और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने कहा कि सुबह साढ़े सात बजे सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 400 मीटर, वहीं पालम वेधशाला में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गयी।
दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। सुबह 7.05 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 341 था, वहीं फरीदाबाद में एक्यूआई 283 , गाजियाबाद में 356, ग्रेटर नोएडा में 216, गुरुग्राम में 274 और नोएडा में एक्यूआई 327 रहा।
मौसम विज्ञानियों ने दिन में हल्का कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान के 21 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है। सुबह साढ़े आठ बजे सपेक्षिक आर्द्रता 93 प्रतिशत रही।