मध्य प्रदेशराज्य

आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली, दो की मौत, 28 लोग हुए घायल…

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शुक्रवार को अचानक मौसम बदल गया। आपको बता दें कि यहां पर तेज हवा और बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है और 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा थाना क्षेत्र के खुर्सीपार ग्राम पंचायत अंतर्गत गाड़ाघाट गांव के एक खेत में कुछ लोग मूंगफली खोद रहे थे। तभी अचानक तेज बारिश होने लगी और आसमान से बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से 28 लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई है।

राधा और संतु की मौत हो गई है, दोनों बंडोल थाना के घोंटीगांव के रहने वाले थे वहीं घायलों को छपारा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। मामले की जानकारी देते हुए छपारा थाना पुलिस ने बताया है कि कुछ मजदूर खेत पर काम कर रहे थे घटना गड़ाघाट की है। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई और दो लोगों की मौत हो गई है।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल घटना के संबंध में अभी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घायल हुए सभी लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button