श्योपुर में 6 दोस्तों पर गिरी बिजली, भिंड और ग्वालियर में भी आकाशीय बिजली का कहर
नई दिल्ली : ग्वालियर चंबल अंचल में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। आकाशीय बिजली गिरने की घटना ग्वालियर, भिंड, श्योपुर और शिवपुरी में हुई है। पिकनिक मनाने गए थे 6 दोस्त श्योपुर में अजनोई गांव के जंगलों में बुधवार को 6 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे। वह जंगल में झरने और पेड़ों के बीच में पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली अचानक पेड़ पर आ गिरी। सभी 6 दोस्त इसकी चपेट में आ गए। तीन दोस्तों की मौके पर हो गई मौत आकाशीय बिजली गिरने से तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन दोस्त घायल हो गए। मरने वालों के नाम राम भरत आदिवासी दिलीप और मुकेश बताए गए हैं जबकि दयाराम सतीश और सोमदेव घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती घायल हुए तीनों दोस्तों को उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
6 दोस्तों को मालूम नहीं था कि वे पिकनिक मनाने जा रहे हैं लेकिन वापस लौटकर सिर्फ तीन ही आएंगे। भिंड में भी हुई दो महिलाओं की मौत भिंड के गोरमी इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों महिलाएं बदन सिंह का पुरा गांव की रहने वाली बताई गई है। मरने वाली दोनों महिलाओं के नाम रामकली और ज्ञासोबाई बताए गए हैं। शादी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी दोनों महिलाएं रामकली और ज्ञासोबाई दोनों शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी। गांव में ही परिवार में शादी समारोह था और यहां तेल चढ़ाने की रस्म की जा रही थी। इसी रस्म में शामिल होने के लिए दोनों महिलाएं अपने अपने घर से निकली थी लेकिन अचानक बारिश होने लगी इस वजह से दोनों महिलाएं पेड़ के नीचे बैठ गई और उसी वक्त अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिससे दोनों महिला की मौके पर ही मौत हो गई।