स्पोर्ट्स

फुटबॉल खेलते समय मैदान पर गिरी आकाशीय बिजली, एक खिलाड़ी की मौत

नई दिल्ली: पेरू में फुटबॉल खेलते समय मैदान पर आकाशीय बिजली गिरने से 1 खिलाड़ी की मौत हो गई। जबकि कई अन्य खिलाड़ी घायल हो गए। इस हादसे का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है। यह दुखद घटना पेरू के दो क्लबों जुवेंटुड बेलाविस्टा और फेमिलिया चोका के बीच हुआंकायो में खेले जा रहे मैच के दौरान हुई।

बताया जाता है कि भारी बारिश के कारण रेफरी को खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने के लिए कहना पड़ा। जब खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे, तभी बिजली गिरने से 39 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी जोस ह्यूगो डे ला क्रूज़ मेसा की मौके पर ही मौत हो गई।

कुछ अन्य खिलाड़ियों को जलने के कारण अस्पताल ले जाया गया। डिफेंडर जोस ह्यूगो डे ला क्रूज़ मेसा की मौत हो गई, जबकि एरिक एस्टिवेन सेंट क्यूलर, जोशेप गुस्तावो पारियोना चोका और क्रिस्टियन सेसर पिटुय काहुआना जैसे खिलाड़ी बिजली के झटके लगने के बाद निगरानी में हैं। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, गोलकीपर जुआन चोका लैक्टा की हालत गंभीर बनी हुई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मैच लगभग 4 बजे शाम को रद्द कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button