अन्तर्राष्ट्रीय

पृथ्वी की तरह किसी और भी ग्रह पर हैं इंसान! वैज्ञानिकों को मिला संकेत, जल्द कर सकेंगे बात

वॉशिंगटन: क्या अन्य ग्रहों पर जीवन है? यह एक ऐसा सवाल है जिसने इंसानों को हमेशा बाहरी अंतरिक्ष (Outer Space) में जीवन के बारे में सोचने पर मजबूर किया है. समय-समय पर वैज्ञानिकों ने अपनी जिज्ञासा को संतुष्ट करने के लिए कई परियोजनाओं को संचालित किया है. नासा (Nasa) का इसमें बेहद महत्वपूर्ण रोल रहा है. अब एक स्टडी से पता चला है कि पृथ्वी पर मनुष्य अंतरिक्ष में मौजूद बाहरी सभ्यता को सुन सकते हैं. यानी हमारी तरह भी इंसान किसी दूसरे ग्रह पर हैं जिनसे हम जल्द संपर्क स्थापित कर सकते हैं. स्टडी के मुताबिक अंतरिक्ष की बाहरी सभ्यताएं ही हमारे रेडियो संचार को बाधित करने में सक्षम हो सकती हैं.

यूनिवर्स टुडे के एक लेख के अनुसार, हाल ही में एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ द पैसिफिक में स्टडी प्रस्तुत की गई है. इस अध्ययन को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के शोधकर्ताओं की टीम ने किया है. वैज्ञानिकों ने नासा के डीप स्पेस नेटवर्क (DSN) से बाहरी अंतरिक्ष में मौजूद सभ्यताओं की संभावना का पता लगाया है. माना जा रहा है कि बाहरी अंतरिक्ष में जीवन है, जिन्हें हम सिग्नल के जरिये सुन सकते हैं और नासा के वैज्ञानिक यही प्रयास कर रहे हैं.

शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ब्रह्मांड में इंसान अकेले हैं. हम अगले 100 वर्षों के भीतर अन्य ग्रहों के लोगों से प्रसारण की उम्मीद कर सकते हैं. स्टडी के मुताबिक पांच अंतरिक्ष यान: वोयाजर 1, वोयाजर 2, पायनियर 10, पायनियर 11 और न्यू होराइजन्स से सिग्नल भेजे गए हैं, यह आउटगोइंग और इनकमिंग ट्रांसमिशन पर रीयल-टाइम डेटा प्रदर्शित करता है.

Related Articles

Back to top button