उत्तर प्रदेशलखनऊ

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सीमाएं सील, मुस्तैद सुरक्षाकर्मी

कोठी-बाराबंकी (भावना शुक्ला): कोठी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी महाराष्ट्र से 9 मई को आये थे जिसे विद्यालय में क्वॉरेंटाइन कराने को आशा से विवाद हुआ था जिसके चलते थाने तक यह मामला पहुंच गया था उसके बाद युवक बाराबंकी हैदर गढ़ मार्ग स्थित स्वयं की दुकानों पर ही क्वॉरेंटाइन था ऐसे में सैंपल पॉजिटिव आने के बाद युवक के घर के अन्य पांच सदस्यों के बीच दुकान व आवास पर ही रहा है जिससे आशा व एएनएम द्वारा इनकी निगरानी की जा रही हैं।

जबकि ग्रामीण कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने के दहशत से अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं।
मुबारकपुर में सैंपल पॉजीटिव पाए जाने वाले युवक मुबारकपुर निवासी है।

वहीं पर आशाओं तथा एनएम का कहना है कि जब सैपल पॉजिटिव होने की जानकारी होते ही तत्काल शासन प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की अपील ग्रामीणों से करते हुए बाहरी व्यक्तियो को आने से मना करने की बात कही वहीं पर सैंपल पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति को किसी से ना मिलने की बात कही गई तो वह आशा बहुओं सहित सभी पर टूट पड़ा और भाग निकला थाने सूचना देने के बाद पहुंची पुलिस टीम ने कोरोनावायरस व्यक्ति को पकड़कर टीम के हवाले कर दिया।

वहीं पर गांव मुबारकपुर के चारों तरफ सीमाएं सील कर दी गई सीमाओं के बाहर सुरक्षाकर्मी शिव गोविंद मिश्रा, आशीष, एनएम कमला चौहान सहित आशा बहू में तैनात हैं

Related Articles

Back to top button