इस दिग्गज के रिकॉर्ड की लियोनेल मेसी ने की बराबरी
स्पोर्ट्स डेस्क : दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया है. स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना में लंबे टाइम से खेल रहे मेसी ने क्लब के पिछले मुकाबले में मैदान पर उतरते ही एक और रिकॉर्ड बनाया.
बार्सिलोना और हुएस्का के बीच हुए इस मुकाबले में मेसी ने जावी हर्नांडेज के रिकॉर्ड की बराबरी की. ये मेसी के सभी टूर्नामेंट्स को मिलकर क्लब के लिये 767वां मुकाबला खेला और स्पेनिश क्लब के लिये सबसे अधिक गोल मारने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में जावी हर्नांडेज के साथ हैं.
वो रियल सोसीदाद के खिलाफ मैच में खेलते हैं तो हर्नांडेज को पीछे छोड़कर बार्सिलोना के लिये सबसे अधिक मैच खेलने वाले प्लेयर बन जाएंगे. बार्सिलोना ने ला लीगा मैच में हुएस्का को 4-1 से हराया.
बार्सिलोना से मेसी ने मैच के 13वें मिनट में गोल दाग कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. इसके बाद एंटोनियो ग्रिजमैन ने 35वें मिनट में एक और गोल दागकर स्कोर 2-0 किया.
इसी बीच हुएस्का के लिये राफा मीर ने पेनाल्टी पर गोल दागा.दूसरे हाफ में हुएस्का की टीम बैकफुट पर रही. बार्सिलोना से ऑस्कर मिनगुएजा ने 53वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 3-1 किया,
इसी बीच मेसी ने 90वें मिनट में एक और गोल दागकर बार्सिलोना को 4-1 से आगे किया. इस जीत के बाद बार्सिलोना के 27 मुकाबलों में 59 पॉइंट्स है और टीम 27 मुकाबलों में 63 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर चल रही एटलेटिको मेड्रिड से चार अंक पीछे है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos