तमिलनाडु में बढ़ी शराब की कीमतें, आज से बोतलें 10-20 रुपए तक महंगी हुईं
चेन्नई। दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में शराब की कीमतों में आज से वृद्धि हो गई। यहां शराब की 180 मिलीलीटर की बोतल पर 10 रुपये और 375 मिलीलीटर की बोतल के लिए 20 रुपए बढ़ गए हैं। बताया जा रहा है कि, इस वृद्धि की वजह सरकार का ही फैसला है। दरअसल, 5 मार्च को कैबिनेट की बैठक में शराब की कीमतों में वृद्धि का निर्णय लिया गया था।
तमिलनाडु में शराब की कीमतें बढ़ी
राज्य के कई स्थानों पर शराब के स्टोर पर शराब महंगी मिलती देखी गई। एक शराब विक्रेता ने कहा कि, तमिलनाडु में सोमवार, 7 मार्च से शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। शराब की 180 मिलीलीटर की बोतल के लिए 10 रुपये और 375 मिलीलीटर की बोतल के लिए 20 रुपये की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि, बीते 5 मार्च को कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था और सोमवार, 7 मार्च से मूल्य वृद्धि प्रभावी हो गई है।
बता दें कि, तमिलनाडु राज्य में शराब तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (TASMAC) के बैनर तले बेची जाती है, जिसने भी कीमतों में बढ़ोतरी की हामी भरी है। कहा जा रहा है कि, इस बारे में निर्णय शनिवार, 5 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया था। इससे पहले तमिलनाडु में शराब की कीमतों में पिछली बार मई 2020 में बढ़ोतरी हुई थी।