इस चैनल पर लाइव देखने को मिलेगी आईपीएल टीमों के रिटेन प्लेयर्स की सूची
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 भारत में खेला जाएगा. लेकिन आईपीएल 2021 कब होगा इस पर संशय जारी है. चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को अब जल्द तय करना है कि उन्हें किस प्लेयर को रिटेन रखना है या किसे हटाना है. इसके लिए टीमों के पास 20 जनवरी तक का समय है. इस बारे में जानकारी के अनुसार आईपीएल टीमों के रिटेन प्लेयर्स की सूची का लाइव प्रसारण होगा.
इस बारे में आधिकारिक ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की होल्डर स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल टीमों के रिटेन प्लेयर्स की सूची की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी. इसका सीधा प्रसारण शाम 6 बजे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के किसी चैनल पर होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर मिलेगी. वैसे आईपीएल 2021 की नीलामी 11 फरवरी को होने की उम्मीद है. लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं है.
वैसे आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमंग अमीन बोल चुके है कि फ्रेंचाइजी प्लेयर को रिलीज करने की प्रक्रिया 20 जनवरी तक पूरी कर ले और जिन प्लेयर्स को नीलामी में भाग लेना है और उन्होने आईपीएल का कांट्रैक्ट नहीं साइन किया है 4 फरवरी को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.
इसमें ऐसे अंडर-19 प्लेयर जिनका जन्म 1 अप्रैल 2002 के बाद हुआ है. वो सभी इस नीलामी के लिये रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लेकिन फर्स्ट क्लास मैच खेलना अनिवार्य होगा. इसके साथ ऐसे प्लेयर जो भारत के लिये बिना खेले घरेलू टूर्नामेंट से रिटायर हो चुके हैं उन्हें अपना नाम देने से पहले बीसीसीआई से मंजूरी जरुरी है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos