स्पोर्ट्स

कप्तान कोहली के घर आई नन्हीं परी, फैन्स को दिया खास संदेश

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय कप्तान विराट कोहली पापा बन गये है. विराट की वाइफ अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है. विराट ने ये बात खुद ट्वीट कर साझा की. इसके साथ विराट कोहली ने फैन्स से विशेष अपील भी की. सोमवार को एक ओर टीम इंडिया ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके तीसरा टेस्ट बचाया

32 साल के कोहली ने पापा बनने की जानकारी साझा करते हुए ट्वीट किया-ये बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिये दिल से आभारी है. अनुष्का और बेटी, दोनों ठीक हैं.

कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट में ये भी लिखा-हमारा सौभाग्य कि हमारी जिंदगी में ये पल आया. हम जानते हैं कि आप ये समझेंगे कि इस टाइम हम सबको थोड़ी प्राइवेसी मिलनी चाहिए. बताते चले कि हाल ही में ज्योतिष पंडित जगन्नाथ गुरूजी ने भविष्यवाणी की थी कि विराट और अनुष्का के घर एक नन्ही परी का आगमन होगा.

इसके साथ सब विराट कोहली को बधाई भी दे रहे हैं.

इसमें श्रेयस अय्यर ने ट्वीट किया- बधाई हो कप्तान!

स्टार ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने लिखा- बहुत गर्मजोशी से स्वागत!

इसके साथ सुरेश रैना ने लिखा- बेटियां उन लोगों के लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं, जो सबसे भाग्यशाली हैं! बधाई हो.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button