इस दौरान सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह अपने भाषण की शुरुआत शहीदों को नमन के साथ की। उन्होंने कहा कि मैं शहीदों के माता-पिता को नमन करता हूं। मुलायम सिंह ने कहा, सिर्फ भइया जिंदाबाद के नारों से काम नहीं चलेगा। लाठी पड़ती है तब जिंदाबाद वाले दिखाई नहीं देते। इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव की तारीफ भी की और कहा, सपा कुर्बानियों का दल है। शिवपाल ने पार्टी के लिए बहुत मेहनत की है।
लखनऊ की सड़कों पर भारी जाम की स्थिति है वहीं प्रदेश भर से उनके समर्थक लखनऊ में इकट्ठे हैं। उनके समर्थक ‘अखिलेश भइया मत घबराना, तेरे पीछे नया जमाना’ जैसे नारे लगा रहे हैं।
कार्यकर्ताओं और युवाओं में इस रथयात्रा को लेकर काफी जोश है। वहीं रथयात्रा के लिए पहुंचे राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव ने कहा, ये भीड़ वोटों में बदलेगी। अखिलेश यादव का रथ लखनऊ से करीब 11 बजे रवाना होगा। सपा सुप्रीमो और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
सीएम की रथयात्रा को देखते हुए सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम हैं। रथयात्रा पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी वहीं सीएम आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। रथ के मंच पर सीएम अखिलेश की कैबिनेट के मंत्रियों का जमावड़ा है। वहीं पार्टी से निकाले गए युवा नेता एमएलसी सुनील साजन, संजय लाठर, आनंद भदौरिया और एबाद भी मौजूद हैं। कार्यक्रम में सीएम की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद हैं।