LIVE: खली ने कहा, फाइट भी असली थी और खून भी
इस दौरान खली ने कहा कि मैं अपने साथ हुए धोखे का बदला रिंग में लूंगा। खली ने कहा कि मैं सिर के बदले सिर फोड़ूगा और खून के बदले खून निकालूंगा। हालांकि डॉक्टरों ने खली को फिलहाल फाइट करने से मना किया है। मीडिया द्वारा स्क्रीप्डेट रेसलिंग के सवाल पर खली ने कहा कि हल्द्वानी में हुई फाइट भी असली थी और खून भी असली था।
खली ने बताया कि मैक्स हॉस्पिटल में हो रही भीड़ के चलते वह मुख्यमंत्री आवास में आ गए हैं। खली की हालत में सुधार देखते हुए डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी। जिसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए।
घायल होने की वजह से अभी तक यह संशय बना हुआ था कि खली रिंग में उतर पाएंगे भी या नहीं लेकिन डॉक्टरों द्वारा खली का स्वास्थ्य ठीक बताए जाने के बाद यह तय हो गया है कि खली रिंग में उतरेंगे।
वहीं दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खली और विदेशी रेसलरों के बीच मुकाबले की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। खली जल्द स्वस्थ्य होकर विदेशी रेसलरों को धूल चटाने को बेताब हैं।
आयोजन को लेकर उत्साह
उत्तराखंड में पहली बार आयोजित किए जा रहे वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के कंटीनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट शो (सीडब्ल्यूई) को लेकर राजधानी के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।