नई दिल्ली: देशभर में 68 वें गणतंत्र दिवस का जश्न है। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विजय चौक पर तिरंगा फहराया। 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान मुख्य अतिथि हैं। गणतंत्र दिवस को लेकर संभावित खतरे को देखते हुए दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
गणतंत्र दिवस परेड में दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास कराया गया। राजपथ के ऊपर से देसी लड़ाकू हेलिकॉप्टर रुद्र, लड़ाकू विमान तेजस को उड़ाया गया। पिछली बार के मुकाबले इस बार गणतंत्र दिवस के परेड में सबसे ज्यादा देसी तकनीक का बोलबाला दिखा। परेड में प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया के प्रयासों को पूरी जगह दी गई।