फीचर्डराष्ट्रीय

Live: पीएम मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्धाटन, 100 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

Live: पीएम मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्धाटन, 100 देशों के 3000 प्रतिनिधि होंगे शामिल
Vibrant Gujarat 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन के 9वें संस्करण का गांधीनगर में उद्धाटन किया.सम्मेलन में करीब 15 लाख लोग और 100 से ज्यादा देशों के 3000 प्रतिनिधियों के पहुंचने की उम्मीद है. सम्मेलन में पाकिस्तान से कोई भी प्रतिनिधि नहीं आएगा.

Live: पीएम मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्धाटन, 100 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिलप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन के 9वें संस्करण का गांधीनगर में उद्धाटन किया. सम्मेलन में करीब 15 लाख लोग और 100 से ज्यादा देशों के 3000 प्रतिनिधियों के पहुंचने की उम्मीद है. सम्मेलन में पाकिस्तान से कोई भी प्रतिनिधि नहीं आएगा.

बता दें कि इस सम्मेलन की शुरुआत साल 2003 में बतौर राज्य का सीएम रहते मोदी ने की थी. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का आयोजन राज्य की राजधानी के एक मैदान के लगभग दो लाख वर्गमीटर क्षेत्र में हो रहा है. इस कार्यक्रम में लगभग 25 औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं.

ट्रेड शो 22 जनवरी तक जारी रहेगा. आखिर के दो दिन आम जनता के लिए रहेंगे. इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने गुजरात ग्लोबल सम्मेलन के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया.

UPDATES…

-गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि मैं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-9 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत करने में गर्व महसूस कर रहा हूं. यहां पर हमेशा बोलने का सम्मान रहा है और मैं हर शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भाग्यशाली रहा हूं. हम न केवल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में विश्वास करते हैं बल्कि गुजरात में फील ऑफ डूइंग बिजनेस को भी महत्व देते हैं.

-कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि मुझे गर्व महसूस होता है कि अल्ट्राटेक के सीमेंट का उपयोग स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण में किया गया था.स्टैचू ऑफ यूनिटी के रूप में गुजरात ने भारत और भारतीयों को गर्व करने का एक और कारण दिया है. यह मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि देता है कि हमने इस राष्ट्र-निर्माण परियोजना में एक भूमिका निभाई.

– उन्होंने कहा कि गुजरात के निर्माण का विकास चीन के साथ मेल खाता है. कुमार मंगलम बिड़ला ने गुजरात में तीन साल में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. यह निवेश स्टेपल फाइबर और रसायन, फिलामेंट, कास्टिक सोडा, तांबा और उर्वरक, खनन और खनिज, सौर ऊर्जा और हरित प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में होगा.

– वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन से इतर PM मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात की

– गांधीनगर में उद्धाटन सत्र के दौरान पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो, अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल और अत्याधुनिक सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल का उद्घाटन किया.

पोस्टर में उपमुख्यमंत्री की तस्वीर गायब

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन को लेकर एक पोस्टर तैयार किया गया है. तैयार किए गए पोस्टरों में नितिन पटेल दिखाई नहीं दिए. इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, अहमदाबाद के मेयर बिजल पटेल, उद्योग एवं ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल, राजस्व मंत्री कौशिक पटेल, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा की तस्वीर है, लेकिन नितिन पटेल की तस्वीर नहीं है.

इससे पहले पीएम मोदी जब गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरे, राज्यपाल ओ.पी. कोहली, अहमदाबाद के मेयर बिजल पटेल ने उनका स्वागत किया. सम्मेलन के लिए अन्य मंत्रियों और बीजेपी नेताओं की तस्वीर इन पोस्टरों में है, यहां तक की प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जितूभाई वघानी की भी तस्वीर है, लेकिन नितिन पटेल की तस्वीर नदारद है.

बता दें कि उपमुख्यमंत्री ने तब हंगामा खड़ा कर दिया था, जब उन्हें विभाग प्रभार के फेरबदल में वित्त विभाग नहीं दिया गया था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद ही पटेल को वित्त विभाग का कार्यभार दिया जा सका.

इससे पहले जब आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, वह रूपाणी के साथ मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे चल रहे थे. यहां तक कि उन्होंने टीवी चैनलों पर साक्षात्कार भी देना शुरू कर दिया था, हालांकि शाह के इशारे पर उन्हें अंतिम समय में मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया.

Related Articles

Back to top button