फीचर्डराष्ट्रीय

LIVE: बोले पीएम मोदी, भाजपा की आंधी से बचने को लोग तिनकों का सहारा ले रहे

पश्चिम उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ पहुंचे। पश्चिमी उप्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह दूसरी रैली है। यहां पर उन्होंने सपा और कांग्रेस के साथ ही बसपा पर भी जमकर निशाना साधा। कहा भारतीय जनता पार्टी की आंधी से बचने के लिये लोग तिनकों का सहारा ले रहे। मिलकर लड़ रहे कि कहीं उड़ न जायें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,किसी प्रकार की परेशानी किए बिना भ्रष्टाचार के खिलाफ कैसे लड़ाई लड़ी जाती है। हमने ये करके दिखाया है। इस बार भाजपा की आंधी अखिलेश को टिकने नहीं देगी, न ही बचने देगी। बेईमानों को प्रश्रय देने वाले, उन्हें बढा़ने वालों को लग रहा है कि अब उन्हें 70 साल का हिसाब देना पड़ेगा। उन्हें 70 साल के पाप का हिसाब अब देना होगा। उत्तर प्रदेश की जनता न्याय चाहती है, इंसाफ चाहती है। ये लोग चुनाव जीतने के इकट्ठे नहीं आए हैं, ये इस डर से आए हैं कि अगर मोदी का राज्यसभा में भी बहुमत हो गया तो वह कड़ा कानून बना देगा।जब मैंने कहा- हजार, 500 के नोट बंद तो तूफान आ गया। कुछ लोगों ने नोट गंगा में बहा दिया, कुछ लोगों ने जला दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब आंधी तेज होती है तो छोटी उम्र का इंसान भी उस आंधी में टिक नहीं पता है वो भी सहारा ढूंढता है। अभी बीजेपी की आंधी है और अखिलेश सहारा ढूंढ रहे हैं। लोगों से सहारा मांग रहे हैं। इस चिंता में और लोगों को पकड़ने में लगे हैं कि बीजेपी की आंधी में कहीं वो उड़ न जाए। उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है, उत्तर प्रदेश की जनता न्याय चाहती है। मेरी माताएं-बहनें, मेरे छोटे कारोबारी, मेरे किसान भाई ये लड़ाई आपके न्याय के लिए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनको लग रहा है कि 70 साल के पाप का हिसाब देना होगा। कोई तो आया जो हिसाब मांग रहा है। हमने आधार और जन धन के माध्यम से लोगों को पैसा देना शुरू किया और 40 हजार करोड़ जो चूहे काट जाते वो बचा लिया। ये चुनाव जीतने के लिए साथ नहीं आए हैं, इसलिए साथ आए हैं कि क्योंकि अगर राज्यसभा में मोदी आया तो ऐसा कानून बनेगा कि चोर-लूटेरों की जगह नहीं बचेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले सालों में ऐसी सरकारें आईं कि अलीगढ़ का ताला अलीगढ़ के ही काम आया। पहले पूरे देश में अलीगढ़ के ताले बिकते थे। अलीगढ़ में कारखाने बंद हो गए। लखनऊ में बैठी सरकार बिजली उपलब्ध नहीं करा सकी। यहां बिजली आती ही नहीं है, आती है तो आनंद मनाते हैं। पीएम ने यहां विकास का मतलब बताते हुए कहा कि वि से विद्युत, का से कानून और स से सड़क। इन तीन मजबूत पिलर पर हम विकास कर मजबूत घर बना सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार बनाने में यूपी की जनता का हाथ है। यहां के नौजवान अपने पैरों पर खड़ें हों इसके लिए मैं मुद्रा योजना लाया। हम करोड़ों नौजवानों को नौकरी के लिए मदद कर चुके हैं अब वो दूसरों की मदद कर रहे हैं। इंटरव्यू के नाम पर गरीब आदमी अपनी जमीन, मां का मंगलसूत्र तक गिरवी रखकर पैसा देता था। हमने इंटरव्यू खत्म कर दिया।

https://youtu.be/EkTWQOGENPw

Related Articles

Back to top button