LIVE: भारत ने शुरू की दूसरी पारी, लोकेश और मुरली क्रीज पर
LIVE SCORECARD
लंच तक न्यूजीलैंड के 5 विकेट पर 238 रन थे, लेकिन इसके बाद एक घंटे के अंदर पूरी पारी सिमट गई। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 5 और आर अश्विन ने 3 विकेट झटके। जडेजा हैट्रिक से जरूर चूक गए लेकिन वह लगातार 4 गेंदों के अंदर 3 विकेट झटके। मेहमान टीम ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 152 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 170 तक उसके कुल 4 विकेट गिर गए। जबकि एक सफलता उमेश यादव को दूसरे दिन मिली थी।
फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने टॉम लैथम को पगबाधा कर चलता किया। वह अपने कल के स्कोर में रन ही जोड़ सके और 58 रन पर आउट हो गए। इसके बाद जडेजा ने रॉस टेलर को खाता खोले बगैर चलता किया। भारत को सबसे बड़ी सफलता कीवी कप्तान केन विलियम्सन के रूप में मिली, जिन्हें अश्विन ने 75 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
इसके बाद मिचेल सैंटनर और ल्यूक रोंची (38) ने पांचवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को जडेजा ने रोंची को पगबाधा कर तोड़ा।