LIVE: रहाणे के शतक के बाद आर अश्विन ने छक्के से लगाई फिफ्टी
दूसरे दिन के खेल में लंच तक भारत ने 8 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं। इमरान ताहिर की गेंद पर आउट होने से पहले अजिंक्य रहाणे (127 रन, 215 गेंद) ने आर अश्विन (नाबाद 53) के साथ आठवें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। ढाई साल पुराने अपने टेस्ट करियर में रहाणे ने भारत की सरजमीं पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके बाद अश्विन ने लंच से पहले छक्का मारकर अपने करियर की छठी फिफ्टी लगाई।
हालांकि मेहमान टीम की सटीक गेंदबाजी के बीच भारत ने रहाणे की साहसिक पारी की बदौलत पहले दिन सात विकेट पर 231 रन बनाए थे। खराब रोशनी की वजह से दिन का खेल छह ओवर पहले ही खत्म कर दिया गया। रहाणे ने पहले कप्तान विराट कोहली (44) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। उसके बाद उन्होंने रविंद्र जडेजा (24) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 59 रन जोड़कर टीम को मजबूती देने की कोशिश की।
अपने देश में अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने पहले दिन कप्तान विराट कोहली (44) और रविंद्र जडेजा (24) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की थी और दूसरे दिन उन्होंने आर अश्विन के साथ आठवें विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर डाली। रहाणे और अश्विन ने दूसरे दिन संयम के साथ खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और टीम को सीरीज में पहली बार 250 के पार पहुंचा दिया।
इसके बाद रहाणे ने चौके के साथ सीरीज में पहला शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां और भारत में पहला शतक है। इससे पहले इस सीरीज में सबसे बड़ी पारी अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने दूसरे टेस्ट मैच में 89 रनों की पारी खेली थी। शतक पूरा करने के बाद रहाणे ने अपना हाथ खोलने की कोशिश की और फिरकी गेंदबाज डेन पिड्ट के एक ओवर में 2 जोरदार छक्के ठोंक दिए।
इमरान ताहिर की गेंद पर आउट होने से पहले रहाणे (127 रन, 215 गेंद) ने आर अश्विन (नाबाद 53) के साथ आठवें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अश्विन ने लंच से पहले छक्का मारकर अपने करियर की छठी फिफ्टी लगाई।
इसके बाद लोकल ब्वॉय धवन से दर्शकों को काफी उमीदें थीं लेकिन उन्होंने दर्शकों को मायूस किया। धवन 85 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पिड्ट की गेंद पर अंपायर द्वारा पगबाधा करार दिए जाने से पहले धवन ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। पुजारा के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा जिन्हें पेसर काइल एबोट ने एक अंदर आती गेंद पर बोल्ड किया।
आउट होने से पहले पुजारा ने 37 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए। पहली बार अपने घरेलू मैदान पर कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने जिस प्रकार अपनी पारी की शुरुआत की उससे एक समय लगा कि वह यहां बड़ी पारी खेलने के इरादे से मैदान में उतरे हैं लेकिन पिड्ट की एक गेंद पर वह गच्चा खा गए और विकेटकीपर डेन विलास ने एक बेहतरीन कैच पकड़कर विराट की पारी का अंत कर दिया। कोहली ने 62 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 44 रन बनाए।
रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे और उन्हें एक रन के निजी योग पर पिड्ट की गेंद पर इमरान ताहिर ने कैच किया। रोहित स्पिनर पिड्ट के चौथे शिकार बने। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्घिमान साहा भी जल्दी में दिखे और एबोट की एक अंदर आती खूबसूरत गेंद पर बोल्ड होकर चलते बने। साहा ने एक रन बनाए। जडेजा के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा जिन्हें एबोट की गेंद पर डीन एल्गर ने लपका। जडेजा पेसर एबोट के तीसरे शिकार हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पिड्ट ने सबसे अधिक चार जबकि एबोट ने तीन विकेट चटकाए।