अंबेडकर यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी के भाषण के दौरान हंगामा, रोहित वेमूला को याद कर भावुक हुए PM
लखनऊ: लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान कुछ युवाओं ने नारेबाजी की। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया और कुछ को हिरासत में ले लिया गया है।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान कुछ लोगों ने विरोध में नारेबाजी करते हुए उनके भाषण में व्यवधान डालने की कोशिश की। पीएम मोदी आज उत्तरप्रदेश में डॉ. अम्बेडकर से जुड़े कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि बीजेपी दलितों पर फोकस करने जा रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में 21-22 प्रतिशत मतदाता दलित हैं, जिनकी 2017 के विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका होगी।
रोहित वेमूला को याद कर भावुक हुए पीएम
यही नहीं पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमूला का जिक्र भी किया, जिसके बाद वह भावुक हो गए। वह थोड़ी देर तक चुप हो गए। उन्होंने कहा कि मां भारती ने अपना एक लाल खोया है।
उनके भाषण के मुख्य अंश-
- डॉ.अंबेडकर देश के लिए जिए और मरे
- तकनीक के दौर में जानकारी ही ताकत
- हम पर समाज का बहुत कर्ज
- सही चीजों को छांटने की विद्या ज्यादा जरूरी
- क्या करना है ये समझना पड़े तो शिक्षा अधूरी है
- कुछ करना इरादा जरूरी
- जिंदगी से जूझना सीखना चाहिए
- 21वीं सदी हिन्दुस्तान की सदी है
- दुनिया का यह सबसे जवान देश और सपने भी जवान
- पीएम मोदी ने कहा, करने के लिए बहुत कुछ सिर्फ इरादा होना चाहिए
- मुश्किलों के आगे ही मंजिलें हैं