LIVE IND vs AUS: हेजलवुड ने भारत को दिया पहला झटका, विजय लौटे पवेलियन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है।
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 01 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल 23 और चेतेश्वर पुजारा 05 रन बनाकर खेल रहे हैं।
हेजलवुड ने लिया विजय का विकेट
10 रन बनाकर खेल रहे भारतीय ओपनर मुरली विजय को जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर मैथ्यू वै़ड के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पहला झटका दे दिया।
260 रनों पर सिमटी मेहमानों की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 260 रन बनाए। दूसरे दिन की चौथी गेंद पर ही ऑस्ट्रेलियाई पारी सिमट गई। टीम के शीर्ष स्कोरर मैट रेनशॉ (68) रहे। दूसरे टॉप स्कोरर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (61) रहे।
अश्विन ने लिया स्टार्क का विकेट
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 4 रन जोड़े और भारत को कंगारुओं का पारी समेटने के लिए भी 4 ही गेंदें लगी। अश्विन ने दूसरे दिन के पहले ही ओवर में स्टार्क (61) को जडेजा के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी।
पहले दिन का हाल
पहले दिन के खेल में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारत को चार सफलताएं दिलाईं। उन्होंने डेविड वॉर्नर (38), मैथ्यू वेड (8), स्टीव ओ. कीफ (00) और नैथन लियॉन (00) के विकेट लिए। अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने 2-2 विकेट लिए। जयंत यादव ने 1 विकेट लिया। अश्विन ने स्टीव स्मिथ (27) और मैट रैनशॉ (68) को और रवींद्र जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (22) और मिचेल मार्श (4) के विकेट साझा किए। जयंत यादव ने शॉन मार्श (16) को कोहली के हाथों कैच आउट करवाया।