LIVE IND Vs SA: आज गेंदबाज़ों पर होगा पूरा दारोमदार
दूसरा दिन, पहला सेशन
दूसरी पारी:
अमित मिश्रा के दिन के दूसरे ओवर में टीम इंडिया ने गंवाया बड़ा मौका, मिश्रा के ओवर की तीसरी गेंद सीधी जाते हुए बल्ले का किनारा लेकर कीपर रिद्धीमन साहा के पेड पर जा लगी. ये एक मुश्किल चांस था लेकिन कैच ड्रप हुआ. एल्गर को 21 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान.
अमित मिश्रा के हाथ में पहला ओवर
आमला और एल्गर मैदान पर. #SA 28/2.
नई दिल्ली/मोहाली: पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ों से मिली निराशा को थोड़ा दूर करने का काम आखिर में स्पिनर्स ने किया. आज भारतीय टीम के गेंदबाज़ों पर पूरा खेल निर्भर करेगा.
पहले दिन के खेल में एल्गर (22/4) के नेतृत्व में द. अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारत की पहली पारी 201 रनों पर समेट दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कुल 68 ओवरों का सामना किया.
भारत ने 2.95 के औसत से रन बटोरे. भारत की ओर से मुरली विजय ने सबसे अधिक 75 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 38 तथा चेतेश्वर पुजारा ने 31 रनों की पारी खेली. छह बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके.
भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका को 200 रनों के अंदर आउट कर फिर से बल्लेबाज़ी करने आना चाहेगी.