LIVE Uttar Pradesh Voting: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Voting) के लिए चौथे चरण के मतदान शुरू हो चुके हैं। चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे है। इस चरण में सभी राजनीतिक पार्टियों के कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतरे हैं। तो आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि किस दिग्गज नेता ने कहा डाला वोट
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपनी पत्नी संग मतदान स्थल पहुंचकर किया मतदान। मतदान करने के बाद डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा हम 300 से ज्यादा सीटों से चुनाव जीत रहे हैं।
प्रदेश कानून मंत्री बृजेश पाठक ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश की कानून मंत्री बृजेश पाठक ने मतदान स्थल पहुंचकर किया मतदान। मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील।
लखनऊ DM अभिषेक प्रकाश ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट
लखनऊ के लालबाग नगर निगम पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और उनकी पत्नी ने वोट डाला। वहीं, सीतापुर शहर के चौधरी टोला सेकेंड में मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। मतदाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है।
सतीश चंद्र मिश्रा ने परिवार के साथ डाला वोट
बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा व उनके परिवार ने लखनऊ के मांटेसरी स्कूल में वोट डाला। इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है, अबकी बार भी 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनना निश्चित हो चुका है।
भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने की मां चंद्रिका देवी मंदिर में पूजा
मतदान से पहले भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने मां चंद्रिका देवी की पूजा अर्चना की। बता दे राजेश्वर सिंह सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं। साथ ही उन्होंने आम जनता से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।
बसपा प्रमुख मायावती ने डाला वोट
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को प्रातः सुबह 7:00 बजे लखनऊ में अपना मतदान किया। मायावती ने माल एवेन्यू में अपने निवास के पास लखनऊ मोंटेसरी स्कूल में जाकर वोट डाला।