LIVE World Cup 2019: द.अफ्रीका का स्कोर हुआ 80 के पार…
वर्ल्ड कप 2019 में बुधवार को भारत अपना पहला मैच खेल रहा है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत निराशाजन रही। महज 24 रन के स्कोर पर टीम के दो विकेट गिर गए। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (6) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके कुछ ही देर बाद बुमराह ने क्विटन डिकॉक (10) को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।
अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो यह दल खराब दौर से जूझ रही है। दो मुकाबले इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हार चुकी हैं और उसकी फिटनेस समस्याएं भी गहरी हैं तेज गेंदबाज डेल स्टेन विश्व कप से बाहर हो गए हैं। दूसरी ओर टीम इंडिया का विश्व कप 2019 में यह पहला मुकाबला है।
विश्व कप में आमने-सामने
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
कुल मैच: 04
द. अफ्रीका जीत: 03
भारत जीत: 01
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2015 विश्व कप में 130 रन से हराया था
प्लेइंग XI इस प्रकार है:
क्रिकेट विश्व कप 2019 (ग्राफिक्स रोहित झा)
क्रिकेट विश्व कप 2019 (ग्राफिक्स रोहित झा) – फोटो : अमर उजाला
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक, हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी