स्पोर्ट्स

LIVE: रहाणें और पुजारा के अर्धशतक, भारत 150 के पार

cheteshwar-pujara_1474723101कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की किस्मत अच्छी रही और टॉस जीत लिया, लेकिन पहले बल्लेबाजी का उनका फैसला मेजबान टीम के पक्ष में नहीं गया और मैच की सातवीं गेंद पर ही शुरुआती झटका लगा फिर लंच तक रन के लिए संघर्ष करने के बीच 3 विकेट भी गंवा दिए।
टी-ब्रेक तक के बाद दिन के आखिरी सत्र में पुजारा के बाद अजिंक्य रहाणे ने भी हाफ सेंचुरी बना ली। 150 के पार पहुंची टीम इंडिया के लिए क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा 73 और अजिंक्य रहाणे 55 रन पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। पुजारा की यह अर्धशतकीय पारी सीरीज में लगातार तीसरी और ओवरऑल 10वी फिफ्टी है। भारत की ओर से शिखर धवन (1), मुरली विजय (9) और कप्तान विराट कोहली (9) पवेलियन लौट चुके हैं।

पहले बल्लेबाजी चुनने वाली टीम इंडिया के फैसले से शायद किसी को कोई हैरानी नहीं हुई, मगर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन देखकर काफी हैरानी हुई। मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बाहर हुए केएल राहुल की जगह शिखर धवन को शामिल किया गया। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि गौतम गंभीर को मुरली विजय के साथ ओपनिंग करने का मौका दिया जाएगा। लेकिन गंभीर अंतिम एकादश में नहीं आ सके।

 

Related Articles

Back to top button