LIVE विस चुनाव रुझान : राहुल गांधी ने लालू-नीतीश को दी बधाई
12 : 22 PM : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करके कहा कि गरीबों, मजलूमों, उपेक्षितों और समस्त बिहारवासियों को मैं नतमस्तक होकर इस ऐतिहासिक जीत के लिए कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि बिहार के गरीब-गुरबों,उत्पीड़ितों,पिछड़े-दलितों ने देश की राजनीति को एक नया व सुखद मोड़ दिया है. जनता के इस अभूतपूर्व समर्थन को नमन करता हूं. बक्सर के ब्रह्मपुर से राजद के शंभूनाथ यादव 5776 वोट से आगे. डुमरांव से जदयू के ददन पहलवान 8461 वोट से आगे. बक्सर के राजपुर से जदयू के संतोष निराला 10,900 वोट से आगे. बक्सर से बीजेपी के प्रदीप दूबे 5 हजार वोट से आगे. मुंगेर से भाजपा के प्रणव कुमार 3847 वोट से आगे. जमालपुर से जदयू के शैलेश कुमार 15,595 वोट से आगे.
12 : 09 PM : राजद के सुरेंद्र यादव ने बेलागंज सीट पर जीत दर्ज की है जबकि जदयू ने ठाकुरगंज सीट अपने नाम किया है. पारसा सीट राजद ने जीता. नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि मुझे पीएम ने फोन करके बधाई दी है. सोनिया जी ने भी मुझे बधाई दी है. नीतीश कुमार ने ट्वीट करके बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पीएम मोदी और सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया.
11 : 58 AM : पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन करके नीतीश कुमार को बधाई दी है. लालू की पार्टी राजद इस चुनाव में 76 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है जबकि नीतीश कुमार 68 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं भाजपा 62 सीट के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है. औरंगाबाद से कांग्रेस के आमल शंकर 754 से आगे. कुटुंबा से कांग्रेस के राजेश कुमार 302 से आगे. नबीनगर से जदयू के विरेन्द्र कु.सिंह 1600 वोट से आगे. औरंगाबाद से कांग्रेस के आमल शंकर 754 से आगे. कुटुंबा से कांग्रेस के राजेश कुमार 302 से आगे. नबीनगर से जदयू के विरेन्द्र कु.सिंह 1600 वोट से आगे.
11 : 40 AM : इटीवी के रुझान के अनुसार महागंठबंधन- 157 , एनडीए – 74 , अन्य- 12 पर आगे चल रहे हैं. कटिहार से जदयू के विजय सिंह 4492 से आगे. कोढ़ा से भाजपा के महेश पासवान 2700 से आगे. बरारी से राजद के नीरज कुमार यादव 1197 वोट से आगे.
11 : 32 AM : महागठबंधन को ‘‘उत्साहजनक समर्थन’ देने के लिए नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का शुक्रिया अदा किया है. मधेपुरा के आलमनगर से जदयू के नरेन्द्र नारायण यादव 2641 वोट से आगे. सुपौल के छातापुर से भाजपा प्रत्याशी नीरज कु.सिंह 4900 वोट के आगे. बेगूसराय के बछवाड़ा से कांग्रेस के रामदेव राय 8 हजार वोट से आगे. बेगूसराय के साहेबपुरकमाल में राजद के श्री नारायण यादव 18000 वोट से आगे.
11 : 20 AM : इटीवी के रुझान के अनुसार महागंठबंधन- 160 , एनडीए – 73 , अन्य- 10 पर आगे चल रहे हैं. लालू प्रसाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. शिवसेना ने कहा कि इस हार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार है. वही इस चुनाव में एनडीए का चेहरा थे. भोजपुर के संदेश से राजद के अरुण यादव 329 वोट से आगे. जगदीशपुर से राजद के रामविशुन सिंह लोहिया 1268 वोट से आगे. भोजपुर के अगिआंव से जदयू के प्रभुनाथ प्रसाद 6811 वोट से आगे. किशनगंज के बहादुरगंज से कांग्रेस के तौसिफ आलम 1000 वोट से आगे. किशनगंज से कांग्रेस के जावेद आजाद 8964 वोट से आगे. कोचाधामन से जदयू के मोजाहिद आलम 9282 वोट से आगे.
11 : 05 AM :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार को जीत की बधाई दी. पटनासाहिब से राजद के संतोष मेहता 6000 वोट से आगे. गया के टिकारी से जदयू के अभय कु. सिन्हा 15 हजार वोट से आगे. इमामगंज से जीतन राम मांझी 8500 वोट से आगे. गया टाउन से प्रेम कुमार 6 हजार वोट से आगे. हाजीपुर के महुआ से राजद प्रत्याशी तेजप्रताप यादव 10308 वोट से आगे.
10 : 55 AM : शेखपुरा से जदयू के रणधीर कुमार सोनी 6 हजार वोट से आगे. पटना साहिब से भाजपा नेता नंदकिशोर यादव 2000 वोटों से पीछे. बेगूसराय के बछवाड़ा से कांग्रेस के रामदेव राय 8हजार वोट से आगे. बेगूसराय के मटिहानी से जदयू के नरेंद्र उर्फ बोगो सिंह 12 हजार वोट से आगे. सिकन्दरा से कांग्रेस के बंटी चौधरी 4000 वोट से आगे . झाझा से बीजेपी के रवीन्द्र यादव 10400 वोट से आगे. जमुई से राजद के विजय प्रकाश 1800 वोट से आगे.
10 : 45 AM : इटीवी के अनुसार महागंठबंधन को रुझान में बहुमत मिल चुकी है. महागंठबंधन- 159 , एनडीए – 74 , अन्य- 10 पर आगे चल रहे हैं. किशंगज के बहादुरगंज से बीजेपी के अवध बिहारी सिंह 5070 वोट से आगे. किशंनगज से कांग्रेस के जावेद आजाद 3856 वोट से आगे. हाजीपुर से भाजपा के अवधेश सिंह 3264 वोट से आगे. गया के शेरघाटी से जदयू के मंत्री विनोद यादव 2 हजार वोट से आगे. बेगालगंज से राजद के सुरेन्द्र यादव 15 हजार वोट से आगे. गया के बोधगया से राजद के कुमार सर्वजीत 4 हजार वोट से आगे. मधुबनी के हरलाखी से रालोसपा के बंसत कुमार आगे.
10 : 40 AM : इटीवी के अनुसार महागंठबंधन को रुझान में बहुमत मिल चुकी है. महागंठबंधन- 155 , एनडीए – 79 , अन्य-8 पर आगे चल रहे हैं. मुंगेर से भाजपा के प्रणव कुमार 6000 वोट से आगे. अरवल से जदयू प्रत्याशी रविंद्र सिंह 6700 वोट से आगे.
10 : 35 AM : इटीवी के अनुसार महागंठबंधन को रुझान में बहुमत मिल चुकी है. महागंठबंधन- 147 , एनडीए – 84, अन्य-8 पर आगे चल रहे हैं. जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि ये बड़ी जीत है, रुझान से ज्यादा सीट जीतेंगे. बीजेपी विपक्ष के लिए लड़ रही थी. वहीं कैमूर के मोहनिया से भाजपा के निरंजन राम 2 हजार वोट से आगे. रामगढ़ से भाजपा के अशोक सिंह 1100 वोट से आगे. हाजीपुर के लालगंज से जदयू के मुन्ना शुक्ला 1673 वोट से आगे. महनार से जदयू के उमेश कुशवाहा 4000 हजार वोट से आगे. नरकटियागंज से कांग्रेस के विनय वर्मा 4000 वोट से आगे.
10 : 25 AM : सुपौल से जदयू के विजेन्द्र प्रसाद यादव 16 हजार वोटों से आगे. कैमूर के भभुआ विस से बीएसपी प्रत्याशी भरत बिंद 2898 वोट से आगे. मोहनिया से बीजेपी प्रत्याशी निरंजन राम 405 वोट से आगे. कैमूर के चैनपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद 9131 वोट से आगे. रामगढ से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह 1000 वोट से आगे. सीतामढ़ी के रीगा से बीजेपी के मोतीलाल प्रसाद 2014 वोट से आगे. परिहार से बीजेपी के गायत्री देवी 1000 वोट से आगे. भोजपुर के बड़हरा से राजद के सरोज यादव आगे.
10 : 20 AM : इटीवी के अनुसार महागंठबंधन को रुझान में बहुमत मिल चुकी है. महागंठबंधन- 139 , एनडीए – 88, अन्य-7 पर आगे. गोपालगंज-राजद के रेयाजुल हक 4500वोट से आगे. भोरे से बीजेपी के इंद्रदेव मांझी 900 वोट से आगे. बैकुंठपुर से बीजेपी के मिथिलेश 1100 वोट से आगे. गोपालगंज से राजद के रेयाजुल हक 4500वोट से आगे. बरौली के राजद के मो मेमतुल्ला 600 वोट से आगे.
10 : 15 AM : अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार 241 सीटों में से 136 पर महागंठबंधन आगे चल रहा है जबकि 100 पर एनडीए आगे और पांच पर अन्य आगे चल रहा है. जहानाबाद के मखदुमपुर से जीतन राम मांझी 735 वोट से पीछे. यहां से राजद के सूबेदार दास आगे. घोसी से जेडीयू के कृष्णनंदन वर्मा आगे. जहानाबाद से राजद के मुंद्रिका सिंह 729 वोट से आगे. नवादा के वारिसलीगंज से भाजपा की अरूणा देवी 6344 वोटों से आगे. जुमई के सिकंदरा से कांग्रेस के बंटी चौधरी आगे.
10 : 11 AM : इटीवी के अनुसार महागंठबंधन को रुझान में बहुमत मिल चुकी है. महागंठबंधन- 135 , एनडीए – 90, अन्य-7 पर आगे. बेगूसराय के बखरी से RJD के उपेन्द्र पासवान 4000 वोट से आगे. छपरा के एकमा से जदयू प्रत्याशी धुमल सिंह आगे. मांझी से कांग्रेस के विजय शंकर दूबे आगे. बनियापुर से राजद प्रत्याशी केदारनाथ सिंह आगे.
10 : 05 AM : इटीवी के अनुसार महागंठबंधन को रुझान में बहुमत मिल चुकी है. महागंठबंधन- 132 , एनडीए – 89, अन्य-7 पर आगे. बेगूसराय के मटिहानी से जदयू के बोगो सिंह 6200 वोट से आगे. बेगूसराय विस से कांग्रेस के 1300 वोट से आगे. बखरी से राजद के उपेंद्र पासवान 2200 से आगे. चेरियाबरियारपुर से जदयू के मंजू वर्मा 3600 से आगे. बेगूसराय के तेघड़ा से भाजपा के रामलखन सिंह 1600 वोट से आगे. प चंपारण के वाल्मिकीनगर से निर्दलीय धीरेंद्र प्रताप सिंह 3442 वोट से आगे. किशगंज के बहादुरगंज के बीजेपी के अवध बिहारी सिंह 4048 वोट से आगे.
09 : 55 AM : इटीवी के अनुसार महागंठबंधन को रुझान में बहुमत मिलती दिख रही है. जदयू+ – 125, एनडीए – 90, अन्य-7 पर आगे. वहीं मकदुमपुर से हम के जीतनराम मांझी आगे हो गये हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संसदीय बोर्ड की बैठक 12 बजे बुलाई है. हाजीपुर के राघोपुर से RJD के तेजस्वी यादव 1500 वोट से आगे. भोजपुर के बड़हरा से राजद के सरोज यादव आगे. सुपौल के जदयू प्रत्याशी विजेन्द्र प्र.यादव 4103 मतों से आगे.
09 : 45 AM : इटीवी के अनुसार महागंठबंधन- 107, एनडीए- 89 जबकि अन्य 9 सीटों पर आगे. धमदाहा से JDU की लेशी सिंह आगे. नालंदा के इस्लामपुर से BJP के विरेन्द्र गोप 1300 वोट से आगे. राजगीर से BJP के सत्यदेव नारायण आर्य 1500 वोट से आगे.
09 : 34 AM : पूर्णिया के बनमंखी से राजद के संजीव कुमार पासवान आगे. रामनगर से बीजेपी की भागीरथी देवी 4583 वोट से आगे. कांग्रेस के पुर्णमासी राम दूसरे स्थान पर. पूर्णिया सदर विस से बीजेपी के विजय खेमका आगे. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार महागंठबंधन आगे चल रहा है. इसके अनुसार महागंठबंधन 103 पर जबकि एनडीए 92 पर आगे चल रहा है. वहीं, चुनाव आयोग के अनुसार महागंठबंधन 101 जबकि एनडीए 70 सीटों पर आगे चल रहा है.
09 : 24 AM : बेगूसराय के मटिहानी से जदयू प्रत्याशी बोगो सिंह 6200 वोट से आगे. मोतिहारी के केसरिया से राजद के डॉ. राजेश 1000 वोट से आगे. हरसिद्धी से भाजपा के कृष्ण नंदन पासवान 500 वोट से आगे. सीतामढ़ी के बेलसंड विस के मतगणना हॉल में प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिडे. लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्र पीछे चल रहे हैं.
09 :21 AM : 150 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 70 सीट पर महागंठबंधन और 76 सीट पर एनडीए आगे जबकि 4 पर अन्य आगे है. बेतिया – नौतन से भाजपा के नारायण प्रसाद 500 वोट से आगे. शेखपुरा से जदयू प्रत्याशी रंधीर कुमार सोनी आगे. बेगूसराय के बछवाड़ा से कांग्रेस के रामदेव राय आगे. प चंपारण के बगहा से बीजेपी के राघव शरण पांडेय 1297 वोट से आगे. शेखपुरा के बरबीघा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन कुमार आगे.
09 : 20 AM : 149 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 65 सीट पर महागंठबंधन और 80 सीट पर एनडीए आगे जबकि 4 पर अन्य आगे है. नालंदा से भाजपा के कौशलेन्द्र सिंह 300 वोटों से आगे. हिलसा से राजद के शक्ति यादव 1200 से आगे. अस्थावां से जदयू के जितेन्द्र 1400 से वोटों आगे. दरभंगा के बीजेपी के संजय सरावगी 500 वोट से आगे. दरभंगा बेनीपुर बीजेपी के गोपालजी ठाकुर 800 वोट से आगे.
09 : 15 AM : 147 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 64 सीट पर महागंठबंधन और 80 सीट पर एनडीए आगे जबकि 3 पर अन्य आगे है. पटना के बीजेपी कार्यालय के बाहर जश्न शुरू हो चुका है. शुरुआती रुझान के बाद BJP कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. मुजफ्फरपुर से बीजेपी प्रत्यासी सुरेश शर्मा आगे. गायघाट से वीणा देवी आगे. पारु से अशोक कुमार सिंह आगे. बरुराज से अरुण सिंह आगे. मुजफ्फरपुर के सकरा से अर्जुन राम आगे. मीनापुर से अजय कुमार आगे. कांटी से हम प्रत्याशी अजीत कुमार आगे. सुपौल के जदयू प्रत्याशी विजेन्द्र प्र. यादव 4103 मतों से आगे. पिपरा से राजद प्रत्याशी यदुवंश यादव 1800 मतों आगे. नवादा के वासरलीगंज सीट से बीजेपी के अरुणा देवी 4072 आगे. दरभंगा हायाघाट से एलजेपी के रमेश चौधरी 200 वोट से आगे. दरभंगा बेनीपुर बीजेपी के गोपालजी ठाकुर 800 वोट से आगे. सुपौल के निर्मली से जदयू के अनिरूद्ध यादव 3400 मतों से आगे.
09 : 10 AM : 140 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 59 सीट पर महागंठबंधन और 78 सीट पर एनडीए आगे जबकि 3 पर अन्य आगे है. लालू की पार्टी 17 सीटों पर आगे चल रही हैं जिसमें उनके दोनों बेटे शामिल हैं.
09 : 05 AM : 132 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 61 सीट पर महागंठबंधन और 68 सीट पर एनडीए आगे जबकि 3 पर अन्य आगे है. प चंपारण के रामनगर से बीजेपी की भागीरथी देवी आगे. कैमूर के रामगढ़ से भाजपा के अशोक सिंह आगे. मोहनिया से भाजपा के निरंजन राम आगे. भभुआ से भाजपा के आनंद भूषण आगे. चैनपुर से भाजपा के बृजकिशोर बिंद आगे.
09 : 02 AM : 117 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 51 सीट पर महागंठबंधन और 61 सीट पर एनडीए आगे जबकि 5 पर अन्य आगे है. पूर्णिया के बायसी सीट से AIMIM के उम्मीदवार आगे. बेगूसराय के मटिहानी से जदयू के बोगो सिंह आगे. सीवान के जीरादेई से भाजपा की आशा देवी आगे. बड़हरिया से लोजपा के बच्चा पांडे आगे.
09 : 00 AM : 105 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 40 सीट पर महागंठबंधन और 60 सीट पर एनडीए आगे जबकि 5 पर अन्य आगे है. बेगूसराय के साहेबपुरकमाल से राजद के श्रीनारायण यादव आगे. बेगूसराय के तेघड़ा से भाजपा के रामलखन सिंह आगे. बेगूसराय से कांग्रेस की अमिता भूषण आगे.
08 : 55 AM : 91 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 38 सीट पर महागंठबंधन और 48 सीट पर एनडीए आगे जबकि 5 पर अन्य आगे है. कांग्रेस तीन जगह से आगे चल रही है. किशनगंज से भाजपा आगे. बांकीपुर से BJP के नितिन नवीन आगे. मधेपुरा से भाजपा के विजय कुमार बिमल आगे.
08 47 AM : 85 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 36 सीट पर महागंठबंधन और 44 सीट पर एनडीए आगे जबकि 5 पर अन्य आगे है. मोकामा से अनंत सिंह निर्दलीय आगे चल रहे हैं. इमामगंज से हम प्रत्याशी जीतनराम मांझी आगे चल रहे हैं. बथनाहा से कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
08 : 35 AM : 70 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 26 सीट पर महागंठबंधन और 44 सीट पर एनडीए आगे. फुलवारी शरीफ से श्याम रजक जदयू से आगे. हाजीपुर से अवधेष सिंह भाजपा के आगे. शिवहर से हम की लवली आनंद आगे. पटना साहिब से नंदकिशोर यादव भाजपा के आगे चल रहे हैं. नोखा से भाजपा के रामेश्वर चौरसिया आगे. राजद के अब्दुलबारी सिद्दकी पीछे चल रहे हैं.
08 : 27 AM : 59 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 21 सीट पर महागंठबंधन और 38 सीट पर एनडीए आगे. भागलपुर से अरजीत चौबे भाजपा के आगे चल रहे हैं. रीगा से माती लाल प्रसाद भाजपा के आगे चल रहे हैं. गोपालगंज से सुभाष सिंह भाजपा से आगे चल रहे हैं. गया से भाजपा के प्रेम कुमार आगे चल रहे हैं.
08 : 21 AM : मकदुमपुर से हम प्रत्याशी जीतन राम मांझी आगे चल रहे हैं. फिलहाल 42 सीटों के रुझान आ गए हैं. जिसमें 16 पर महागंठबंधन वहीं 26 पर एनडीए आगे चल रहा है. राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं.
08 : 13 AM : 8 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 2 सीट पर महागंठबंधन और 6 सीट पर एनडीए आगे. तारापुर से शुकनी चौधरी और रफीगंज से जदयू उम्मीदवार आगे हैं. दिनारा में जदयू के जय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं.
08 : 11 AM : पूर्णिया कॉलेज में 7 विस की मतगणना शुरू हो चुकी है. 2 टेबल पर पोस्टल वैलेट की गिनती हो रही है. 12 टेबल पर हो रही ईवीएम की गिनती. वहीं मधुबनी में मतगणना केंद्र पर वोटों की काउंटिंग शुरू हो गयी है. यहां पहले राउंड की हो रही काउंटिंग.
08 : 02 AM : बिहार के लिए आज का दिन अहम है. 5 नवंबर को अंतिम चुनाव के लिए मतदान होने के बाद आज आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. अभी पोस्टल वैलेट की गिनती की जा रही है. वोटों की गिनती से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब नर्वस क्या होना है. वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम नेता जीतनराम मांझी ने कहा कि महागठबंधन एकदम फेल हो गया है. हमारा गठबंधन 100 पर्सेंट टारगेट के नजदीक पहुंच रहा है.
पटना : बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा, इसका फैसला आज हो जायेगा. कुछ देर बाद यानी सुबह आठ बजे से सभी 38 जिला मुख्यालयों में एक साथ सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती शुरू होगी. सुबह 10 बजे से रुझान मिलने लगेगा. दोपहर 12 बजे के बाद अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे घोषित होने लगेंगे. चुनाव आयोग पटना से मतगणना की मॉनीटरिंग करेगा. तीन बजे तक नयी सरकार की तसवीर साफ हो जायेगी. गिनती के पहले अपने घर से निकलते हुए राजद प्रमुख ने कहा सभी को गुड मॉर्निंग. हम जीत रहे हैं. मैंने रातभर अच्छी नींद ली है.