टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका की जीत में लिजेल ली- लॉरा वुल्वार्ट की पारी

स्पोर्ट्स डेस्क : लिजेल ली (70 रन, 45 गेंद, 11 चौके, 1 छक्के), लॉरा वुल्वार्ट (नाबाद 53 रन, 39 गेंद, 7 चौके) की पारी से टी-20 सीरीज के दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से मात दी. अटल इकाना स्टेडियम पर टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने के लिये आई टीम इंडिया 4 विकेट पर 158 रन बनाए.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम ने इस लक्ष्य को हासिल करते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली. दक्षिण अफ्रीका की जीत में ओपनर लिजेल ली और लॉरा वुल्वार्ट ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर अपनी टीम को टारगेट तक पहुंचाया.

इससे पहले वनडे सीरीज में 4-1 से हारने वाली भारतीय टीम ने उम्मीद जताई थी कि टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. हालांकि, टीम को यहाँ भी निराशा मिली.

दूसरे टी-20 में बल्लेबाज़ी में कुछ सुधार दिखा और इसमें 17 वर्षीय की दो बल्लेबाज शेफाली वर्मा और ऋचा घोष ने बड़ी भूमिका निभाई.दोनों ने भारत को 158 के स्कोर तक पहुंचने में भूमिका निभाई, जिसकी वजह से भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को टक्कर दी.

भारत द्वारा 159 रनों के टारगेट को हासिल करने के लिये उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने एनेक बॉश को आउट कर दिया.

भारत को अगली विकेट की सफलता के लिये इंतजार करना पड़ा और ओपनर लिजेल ली ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. टीम की खराब फील्डिंग इस हालत की जिम्मेदार रही और भारतीय फील्डरों ने कुछ कैच के अलावा मिसफील्ड भी किये, जिसमें बाउंड्री मिली. लिजेल ने कप्तान सुन लीस के साथ मिलकर तेजी से 58 रनों की पार्टनरशिप की.

भारत को यहाँ पर सफलता की दरकार थी और इस अवसर पर अच्छी फील्डिंग से मिली. लॉन्ग ऑन बाउंड्री से दीप्ति शर्मा का सीधा थ्रो विकेट पर लगा और सुन लीस (20) आउट हुई. भारत को राहत नहीं मिली और लिजेल ने इसके बाद भी अपना आक्रमण जारी रखा. और उनको लॉरा वुल्वार्ट से अच्छा साथ मिला.

दोनों ने आसानी से बाउंड्री के सहारे तीसरे विकेट के लिये 50 रनों की पार्टनरशिप की. यहाँ राधा यादव ने लिजेल को अपनी ही गेंद पर कैच आउट करके इस मैच में टीम की वापसी करवाई.

लिजेल ने केवल 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन बनाये. वुल्वार्ट ने भारत के लिये कहर बन गयी और मैच को अंतिम ओवर तक ले गयी और यहीं पर भारत ने मैच में पकड़ के बावजूद अपने हाथ से मैच चला गया. दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में 9 रनों की दरकार थी और गेंदबाजी के लिये मीडियम पेसर अरुणधति रेड्डी आई. रेड्डी ने ओवर की पहली 4 गेंदों पर केवल 3 रन दिये.

लेकिन अगली ही गेंद नोबॉल रही और इसे दक्षिण अफ्रीका को 3 रन मिल गये. आखिरकार रेड्डी 9 रन बचाने में विफल रही और दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

वुल्वार्ट 39 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहीं. इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान स्मृति मंधना 7 रन बनाकर आउट हो गयी. शेफाली वर्मा ने हरलीन देओल के साथ मिलकर भारतीय पारी को सँभालते हुए टीम को 11वें ओवर तक ही 87 रनों तक पहुंचाया.

शेफाली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 31 गेंदों में 47 रन बना डाले. इसमें 6 चौके और 2 छक्के थे. 2 ओवर बाद ही हरलीन 31 रन बनाकर आउट हो गयी.

यहां से 17 वर्षीय ऋचा घोष ने दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों की पिटाई शुरू की. ऋचा ने अंतिम ओवरों में बाउंड्रियां बटोरकर रन गति बढ़ाई और भारत को 20 ओवरों में 158 रनों के स्कोर तक पहुंची. ऋचा केवल 26 गेंदों में 44 रन (8 चौके) बनाकर नाबाद रहीं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button