शिवपुरी में मजदूरों से भरा लोडिंग ऑटो पलटा, 4 की मौत, 15 घायल
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri Road Accident) से बड़ी खबर मिल रही है। सोमवार देर रात यहां कोलारस के गोरा टीला इलाके में एक मजदूरों से भरा लोडिंग ऑटो पलट गया, जिसमें 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वही हादसे में 15 मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस (Shivpuri Police) और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा कैसे हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।वही मृतकों की पहचान भी नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार,मध्य प्रदेश के शिवपुरी में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मजदूरों से भरा एक लोडिंग ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 घायल हो गए।सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे है, जो पुल निर्माण में मजदूरी करने के लिए शिवपुरी के कोलारस की गोरा टीला आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। ये सभी गाँव गाँव पेयजल परियोजना के काम मे यह जुटने वाले थे। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा वही घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।