अपराधबिहारराज्य

अभ्रक खदान में अवैध उत्खनन के दौरान विस्फोट में मजदूर की मौत

नवादा: जिले के रजौली थाना क्षेत्र में सवैयाटांड़ पंचायत अंतर्गत चटकरी गांव के समीप अवैध अभ्रक खनन के दौरान बुधवार को एक मजदूर की मौत हो गई। बुधवार की सुबह ब्लास्टिंग के चलते यह हादसा हुआ है। मृतक की पहचान बाराटांड़ निवासी 45 वर्षीय सगीर मियां तारों के रूप में की गई है।

अवैध खनन में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शारदा अवैध अभ्रक खदान पर आज सुबह में खनन का काम शुरू किया गया था। चट्टान को ब्लास्ट करने के लिए विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। विस्फोटक के ब्लास्ट करते ही चट्टान का टुकड़ा इधर-उधर उड़ गया। इसी दौरान वहां पर रहा मजदूर अभ्रक के चट्टान की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि ब्लास्ट काफी जोरदार हुआ था। विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल करने के दौरान मजदूरों को अलर्ट भी नहीं किया गया था। जिसके चलते एक मजदूर को अपनी जान गवांनी पड़ी है।

यह भी पढ़े:- बारात गए शिक्षक नेता को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हालत गम्भीर – Dastak Times 

मुखिया प्रदीप साव करा रहें है अवैध खनन

अभ्रक माफिया ने मृतक मजदूर का शव खदान से निकाल लिया है और अभी वहीं पर रखे हुए है। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि चटकरी गांव के बगल में स्थित अवैध शारदा माइंस पर इस समय पंचायत के मुखिया प्रदीप साव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ अवैध खनन करवा रहे हैं। बुधवार की अहले सुबह जो घटना घटी, वह माइंस में अवैध खनन मुखिया के द्वारा ही किया जा रहा था।

पहले ही कई प्राथमिकी है दर्ज

इससे पूर्व शारदा अभ्रक खदान पर कोडरमा के महेश राय का कब्जा था। लेकिन कुछ दिन पहले मुखिया ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ माइंस पर कब्जा जमा लिया और अवैध खनन शुरू कर दिया है। इस मामले में मुखिया पर कोडरमा व रजौली में थाने से लेकर फॉरेस्ट तक में कई प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस बल को भेजा गया है। खदान नक्सल प्रभावित इलाके में है। वहां तक पहुंचने का मार्ग भी बहुत खराब है। जिस कारण पुलिस को भी तैयारी के जाना पड़ता है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

 

Related Articles

Back to top button